दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सिंधु के 'रिटायरमेंट' TWEET से किरण रिजिजू को भी लगा झटका, जानिए क्या कहा

मौजूदा बैडमिंटन विश्व चैंपियन पीवी सिंधु ने सोमवार को उस समय खेल प्रेमियों को चौंका दिया जब उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, 'आई रिटायर'. वहीं खेल मंत्री किरण रिजिजू ने भी माना कि उन्हें भी सिंधु के इस ट्वीट से छोटा सा झटका लगा.

Union Minister of Youth Affairs and Sports Kiren Rijiju
Union Minister of Youth Affairs and Sports Kiren Rijiju

By

Published : Nov 2, 2020, 7:45 PM IST

हैदराबाद : खेल मंत्री किरण रिजिजू ने सोमवार को कहा कि शटलर पीवी सिंधु ने अपने ट्विटर पोस्ट के साथ "आई रिटायर" शीर्षक से उन्हें एक छोटा सा झटका दिया.

ETV Bharat से बात करते हुए उनके पिता ने कहा है कि संन्यास की खबरें गलत है और उन्होंने सिंधु के ट्वीट को पढ़ने की राय दी है.

खेल मंत्री किरण रिजिजू और पीवी सिंधु

पीवी सिंधु के इस ट्वीट के बाद ऐसा लग रहा था कि उन्होंने बैडमिंटन से संन्यास ले लिया है लेकिन सिंधु ने बाद में कहा कि ये संन्यास उस डर और नेगेटिव सोच से है जिससे वह पिछले काफी समय से परेशान हैं और अब वह इससे छुटकारा पाना चाहती हैं.

रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने ट्विटर पर लिखा, "डेनमार्क ओपन आखिरी टूर्नामेंट था. आई रिटायर (मैं संन्यास लेती हूं)."

रिजिजू ने ट्वीट किया, "@ Pvsindhu1 आपने वास्तव में मुझे एक छोटा झटका दिया, लेकिन मुझे आपकी शक्ति पर दृढ़ विश्वास था. मुझे यकीन है कि आपके पास भारत के लिए और अधिक प्रशंसा लाने की ताकत और सहनशक्ति है."

सिंधु ने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों और 2018 एशियाई खेलों दोनों में रजत पदक जीता था. वो राजीव गांधी खेल रत्न, पद्म श्री और पद्म भूषण पुरस्कारों की प्राप्तकर्ता भी रही हैं.

उन्होंने आगे कहा, " मैं काफी दिनों से सोच रही थी कि मैं अपने विचारों को साफ तौर से रखूं. मैं इस बात को स्वीकार करती हूं कि मैं इससे काफी वक्त से जूझ रही हूं. आप जानते हैं कि मुझे अच्छा महसूस नहीं हो रहा है, इसलिए मैं आज ये संदेश लिखकर बता रही हूं कि अब मैं और ज्यादा इसका सामना नहीं कर सकती."

सिंधु लिखा, "मैं समझ सकती हूं कि इस बयान को पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे या असमंजस में पड़ जाएंगे। लेकिन जब आप मेरे विचार को पूरा पढ़ लेंगे तब मेरे विचारों को समझ पाएंगे और मैं उम्मीद करती हूं कि आप मेरा समर्थन करेंगे।"

मौजूद विश्व चैंपियन ने आगे लिखा, " ये महामारी मेरे लिए आंखे खोल देने वाली घटना थी. मैं खुद को खेल के आखिर तक सबसे मजबूत विपक्षी के लिए ट्रेन कर सकती हूं. मैंने ऐसा पहले भी किया है और अब मैं ऐसा दोबारा भी कर सकती हूं. लेकिन इस वायरस का सामना कैसे करुं जिसने पूरी दुनिया पर ब्रेक लगा दिया है. महीनों से हम अपने घरों में हैं और अभी भी खुद से सवाल कर रहे हैं कि क्या हम बाहर निकलें या नहीं."

सिंधु ने कहा, " आज, मैं अशांति के इस वर्तमान अर्थ से संन्यास लेना चाहती हूं. मैं इस नकारात्मकता, निरंतर डर, अनिश्चितता से संन्यास लेती हूं. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं घटिया स्वच्छता मानकों और वायरस के प्रति हमारे अभावग्रस्त रवैये से छूटकारा पानी चाहती हूं."

25 वर्षीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी ने लोगों से आह्वान किया कि वे कोरोनोवायरस को हराने की तैयारी करें. उन्होंने कहा, "आज हम जो चुनाव करते हैं वह हमारे भविष्य और अगली पीढ़ी के भविष्य को परिभाषित करेगा। हम उन्हें निराश नहीं कर सकते."

ABOUT THE AUTHOR

...view details