दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सेरेना विलियम्स के साथ नाश्ता करना पसंद करूंगी : सिंधु

2019 विश्व चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता पीवी सिंधु ने कहा, "मैं सेरेना के साथ जाना पसंद करूंगी क्योंकि जिस इंसान का व्यवहार दोस्ताना है और वह आपसे पूछे कि आप कैसे हैं तो मेरे ख्याल से यह अच्छा है."

PV Sindhu
PV Sindhu

By

Published : May 26, 2021, 6:45 AM IST

हैदराबाद: रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता भारत की पीवी सिंधु ने कहा है कि वह अमेरिका की टेनिस लेजेंड सेरेना विलियम्स के दोस्ताना व्यवहार के कारण उनके साथ नाश्ता करना पसंद करेंगी.

यह पूछे जाने पर कि वह किस प्रसिद्ध अंजान इंसान के साथ नाश्ता करना पसंद करेंगी. इस पर 2019 विश्व चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता सिंधु ने कहा, "मैं सेरेना के साथ जाना पसंद करूंगी क्योंकि जिस इंसान का व्यवहार दोस्ताना है और वह आपसे पूछे कि आप कैसे हैं तो मेरे ख्याल से यह अच्छा है."

ट्रेनिंग कार्यक्रम के बारे पूछे जाने पर सिंधु ने कहा कि सुबह का सीजन वार्म-अप और मैच अभ्यास में जाता है.

सिंधु ने कहा, "सुबह के वक्त मैं कोर्ट में रहती हूं. मैं सुबह छह बजकर 40 मिनट पर घर से निकल जाती हूं और सात बजे से वार्म-अप शुरू करती हूं और फिर साढ़े सात बजे खेलना शुरू करती हूं."

ओलंपिक की तैयारी पर सिंधु ने कहा, कोच मेरे लिए ट्रेनिंग में मैच जैसी स्थिति तैयार कर रहे हैं

उन्होंने कहा, "मैं अभ्यास के लिए जल्दी उठ जाती हूं लेकिन मैं ऐसी इंसान हूं जो रात तक जागती है लेकिन अब मुझे जल्दी उठना पड़ता है. मैं रात में जगने वाली इंसान इसलिए कह रही हूं क्योंकि हमें यात्रा करनी होती है और कई बार हमारी फ्लाइट तड़के दो या तीन बजे की होती है, इसलिए मुझे आदत है."

सिंधु ने कहा, "मुझे कम से कम छह से सात घंटे की नींद लेने की जरूरत है. मैं दोपहर में भी कुछ समय के लिए सो जाती हूं और शाम को जिम जाती हूं लेकिन टूर्नामेंट के दौरान ऐसा नहीं हो पाता है क्योंकि हमारा ध्यान कार्यक्रम पर केंद्रित रहता है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details