दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

World Tour Finals: टूर्नामेंट में सिंधु की लगातार दूसरी हार, इंतानोन ने दी मात - इंतानोन ने दी मात

मौजूदा विश्व चैम्पियन और भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु तथा पुरुष खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को जारी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स में अपने-अपने वर्ग के ग्रुप बी में लगातार दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा है.

Sindhu
Sindhu

By

Published : Jan 28, 2021, 4:55 PM IST

Updated : Jan 28, 2021, 5:42 PM IST

बैंकाक: विश्व चैम्पियन पीवी सिंधु को एक हफ्ते पहले ही रतचानोक इंतानोन के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था और इस बार भी किस्सा वैसा ही रहा और उन्हें तीसरी वरीयता प्राप्त थाईलैंड की खिलाड़ी से 18-21 13-21 से हार झेलनी पड़ी.

टूर्नामेंट में सिंधु की लगातार दूसरी हार ( सौजन्य - AP)

महिला एकल मैच में मौजूदा विश्व चैम्पियन सिंधु रतचानोक के खिलाफ पिछली हार का बदला चुकता करने के इरादे से उतरी.

इस भारतीय ने सकारात्मक शुरूआत की और 5-2 से बढ़त हासिल की और तुरंत ही ब्रेक तक 11-6 से बढ़त बना ली। पर रतचानोक ने लगातार चार अंक जुटाकर 14-14 की बराबरी हासिल की. सिंधु हालांकि 18-17 से आगे हो गयीं, पर रतचानोक ने चार अंक की मदद से पहला गेम जीत लिया.

थाई स्टार खिलाड़ी ने पहले गेम की लय जारी रखते हुए दूसरे में ब्रेक तक 11-8 की बढ़त बनायी. सिंधु ने कोशिश करते हुए इसे 11-12 भी किया, पर रतचानोक ने लगातार छह अंक जुटाकर मैच जीत लिया. सिंधु को अब स्थानीय खिलाड़ी पोर्नपावी चोचुवोंग के साथ शुक्रवार को खेलना है.

ये भी पढ़ें- विश्व टूर फाइनल्स में लगातार दूसरा मैच हारे श्रीकांत, सेमीफाइनल में पहुंचने की राहें हुई मुश्किल

बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स में आठ खिलाड़ी भाग लेते हैं। इसमें चार-चार खिलाड़ियों का दो ग्रुप होता है. प्रत्येक ग्रुप की टॉप दो खिलाड़ी सेमीफाइनल में पहुंचती हैं. सिंधु 2018 में बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स का खिताब जीत चुकी है और वो ये खिताब जीतने वाली एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं.

Last Updated : Jan 28, 2021, 5:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details