बैंकाक: थाईलैंड ओपन के क्वार्टरफाइनल में मिली हार के एक हफ्ते बाद सिंधु ने हालांकि सुधरा प्रदर्शन किया लेकिन वो 59 मिनट तक चले मुकाबले में जु यिंग से 21-19 12-21 17-21 से पराजित हो गयीं. सिंधु की ये जु यिंग से 21वीं भिड़ंत में 16वीं हार है.
ओलंपिक रजत पदकधारी सिंधु ने ये प्रतिष्ठित खिताब 2018 में अपने नाम किया था, अब वो 15 लाख डॉलर ईनामी राशि के टूर्नामेंट में घरेलू प्रबल दावेदार रतचानोक इंतानोन से भिड़ेंगी जिन्होंने पिछले हफ्ते उन्हें करारी शिकस्त दी थी.
शुरूआती गेम काफी करीबी रहा जिसमें सिंधु और जु यिंग के बीच दिलचस्प मुकाबला हुआ. ताईवान की खिलाड़ी ने गेम में ज्यादातर समय बढ़त बनाई लेकिन सिंधु भी वापसी करती रहीं और अंत में लगातार चार प्वाइंट बनाकर गेम अपने नाम किया. जु यिंग 5-3 से बढ़त बनाये थी और फिर सिंधु के नेट पर कुछ अंक गंवाने से उन्होंने इसे 11-8 कर लिया. सिंधु शानदार क्रास कोर्ट स्लाइस शॉट और बैकहैंड रिटर्न से वापसी करते हुए 16-16 की बराबरी पर पहुंच गयी.
जु यिंग हालांकि फिर आगे हो गयीं. इसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने दो तेज तर्रार स्मैश लगाकर अंक 19-19 कर लिये और गेम प्वाइंट हासिल किया. सिंधु ने फिर नेट पर क्रास कोर्ट रिटर्न शॉट खेला, उनकी प्रतिद्वंद्वी इसे बचा नहीं सकीं और इस भारतीय ने पहला गेम अपने नाम किया.