बैंकॉक: विश्व चैंपियन और ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधू को चीनी ताइपै की ताइ जु यिंग तथा थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन और पोर्नपावी चोचुवोंग के साथ ग्रुप बी में रखा गया है. सिंधू की कोरोना वायरस के कारण लंबे विश्राम के बाद अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन में वापसी अपेक्षित नहीं रही. वो एशिया चरण के पहले टूर्नामेंट थाईलैंड ओपन के पहले दौर में हार गयी थी.
पिछले सप्ताह दूसरे टूर्नामेंट में उन्हें क्वार्टर फाइनल में पूर्व विश्व चैंपियन रतचानोक से सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा था. उन्हें अब इन हार को भुलाकर नये सिरे से शुरुआत करनी होगी. उन्हें पहले मैच में ताइ जु यिंग का सामना करना है जो थाईलैंड ओपन की दोनों प्रतियोगिताओं के फाइनल्स में पहुंची थी.
विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत को पुरुष वर्ग में डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन, चीनी ताइपै के वांग जु वेइ और हांगकांग के एनजी का लोंग एंगुस के साथ ग्रुप बी में रखा गया है. श्रीकांत ने हाल में कोर्ट पर अधिक समय नहीं बिताया है. वो थाईलैंड ओपन के पहले टूर्नामेंट में पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दूसरे दौर के मैच से पहले हट गए थे, जबकि कमरे में उनके साथ रह रहे बी साई प्रणीत के कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाए जाने के बाद उन्हें दूसरे टूर्नामेंट से हटने के लिए मजबूर होना पड़ा था.