दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व टूर फाइनल्स में लगातार दूसरा मैच हारे श्रीकांत, सेमीफाइनल में पहुंचने की राहें हुई मुश्किल - किदांबी श्रीकांत विश्व टूर फाइनल्स में लगातार दूसरा मैच हारे

भारत के शटलर किदांबी श्रीकांत ने एक शानदार प्रदर्शन किया लेकिन मैच को अपने पक्ष में नहीं कर सके. उनको गुरुवार को बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल के अपने ग्रुप-स्टेज मैच में ताइवान के वांग जू वेई ने हराया.

India shuttler Kidambi Srikanth
India shuttler Kidambi Srikanth

By

Published : Jan 28, 2021, 3:46 PM IST

Updated : Jan 28, 2021, 5:04 PM IST

बैंकाक (थाईलैंड): ताइवान के वांग जू वेई ने श्रीकांत को 78 मिनट तक चले मैच में 21-19, 9-21, 19-21 से हराया. श्रीकांत ने 4-2 की बढ़त के साथ मैच की शुरुआत की, लेकिन वांग ने 8-8 से वापसी करने की कोशिश की लेकिन भारतीय शटलर ने अपनी लाजवाब फॉर्म जारी रखी और पहले गेम (21-19) पर कब्जा कर लिया.

विश्व टूर फाइनल्स में लगातार दूसरा मैच हारे श्रीकांत ( सौजन्य - AP)

दूसरे गेम में, वांग जू वेई ने श्रीकांत को करारा जवाब देते हुए सेट (9-21) से अपने नाम किया. ताइवानी बैडमिंटन खिलाड़ी ने खेल में अपना दबदबा बनाए रखा और निर्णायक में तीन अंकों की बढ़त ले ली.

श्रीकांत ने मिनटों के भीतर ही 9-9 से बराबरी करके वापसी की लेकिन वांग ने तीसरे सेट में मध्य-खेल ब्रेक पर (10-11) की बढ़त ले ली. ब्रेक के बाद, श्रीकांत करीब आए, लेकिन तीसरा सेट जीतने में असमर्थ रहे. वांग का बैकहैंड शॉट मैच का मुख्य आकर्षण था.

ये भी पढ़ें- VIDEO- विश्व टूर फाइनल्स के शुरूआती मुकाबले में श्रीकांत को मिली हार

बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स में आठ खिलाड़ी भाग लेते हैं. इसमें चार-चार खिलाड़ियों का दो ग्रुप होता है. प्रत्येक ग्रुप की टॉप दो खिलाड़ी सेमीफाइनल में पहुंचती हैं.

Last Updated : Jan 28, 2021, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details