बैंकाक (थाईलैंड): ताइवान के वांग जू वेई ने श्रीकांत को 78 मिनट तक चले मैच में 21-19, 9-21, 19-21 से हराया. श्रीकांत ने 4-2 की बढ़त के साथ मैच की शुरुआत की, लेकिन वांग ने 8-8 से वापसी करने की कोशिश की लेकिन भारतीय शटलर ने अपनी लाजवाब फॉर्म जारी रखी और पहले गेम (21-19) पर कब्जा कर लिया.
विश्व टूर फाइनल्स में लगातार दूसरा मैच हारे श्रीकांत ( सौजन्य - AP) दूसरे गेम में, वांग जू वेई ने श्रीकांत को करारा जवाब देते हुए सेट (9-21) से अपने नाम किया. ताइवानी बैडमिंटन खिलाड़ी ने खेल में अपना दबदबा बनाए रखा और निर्णायक में तीन अंकों की बढ़त ले ली.
श्रीकांत ने मिनटों के भीतर ही 9-9 से बराबरी करके वापसी की लेकिन वांग ने तीसरे सेट में मध्य-खेल ब्रेक पर (10-11) की बढ़त ले ली. ब्रेक के बाद, श्रीकांत करीब आए, लेकिन तीसरा सेट जीतने में असमर्थ रहे. वांग का बैकहैंड शॉट मैच का मुख्य आकर्षण था.
ये भी पढ़ें- VIDEO- विश्व टूर फाइनल्स के शुरूआती मुकाबले में श्रीकांत को मिली हार
बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स में आठ खिलाड़ी भाग लेते हैं. इसमें चार-चार खिलाड़ियों का दो ग्रुप होता है. प्रत्येक ग्रुप की टॉप दो खिलाड़ी सेमीफाइनल में पहुंचती हैं.