दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व टूर फाइनल्स में पीवी सिंधू को नहीं मिलेगा सीधा प्रवेश, जानिए वजह - World Tour Final

बीडब्ल्यूएफ ने रविवार को जारी बयान में कहा, "वर्तमान नियमों के अनुसार खिलाड़ियों को बैंकॉक में होने वाले बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स 2020 के लिए क्वालीफाई करना होगा. मौजूदा विश्व चैंपियन्स को सीधा प्रवेश नहीं मिलेगा और केवल विश्व टूर टूर्नामेंट में जीत गए अंकों के आधार पर ही प्रवेश दिया जाएगा."

PV Sindhu
PV Sindhu

By

Published : Oct 12, 2020, 3:37 PM IST

नई दिल्ली : भारत की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधू को विश्व टूर फाइनल में सीधा प्रवेश नहीं मिलेगा क्योंकि विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने सत्र के आखिर में होने वाले इस टूर्नामेंट में मौजूदा विश्व चैंपियन को स्वत: प्रवेश नहीं देने का निर्णय लिया है.

बीडब्ल्यूएफ के नियमों के अनुसार विश्व चैंपियन्स को प्रतिष्ठित विश्व टूर फाइनल्स में सीधा प्रवेश मिलता रहा है लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर में व्यवधान पड़ा है और ऐसे में विश्व संस्था ने इस साल नियम को बदलने का फैसला किया.

पीवी सिंधू

बीडब्ल्यूएफ ने रविवार को जारी बयान में कहा, "वर्तमान नियमों के अनुसार खिलाड़ियों को बैंकॉक में होने वाले बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स 2020 के लिए क्वालीफाई करना होगा. मौजूदा विश्व चैंपियन्स को सीधा प्रवेश नहीं मिलेगा और केवल विश्व टूर टूर्नामेंट में जीत गए अंकों के आधार पर ही प्रवेश दिया जाएगा."

सिंधू ने पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने डेनमार्क ओपन से हटने का फैसला किया था और उन्हें अब विश्व टूर फाइनल्स में जगह बनाने के लिए एशियाई चरण के टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

बीडब्ल्यूएफ

सिंधू के पिता पी वी रमन्ना ने कहा, "हमें डेनमार्क ओपन से हटने का खेद नहीं है. अब जबकि बीडब्ल्यूएफ ने नए मानदंड तय कर दिए हैं तो सिंधू एशियाई चरण से क्वालीफाई करने की कोशिश करेगी. वह विश्व चैंपियन है और पूर्व में विश्व टूर फाइनल का खिताब जीत चुकी है, इसलिए हमारा मुख्य लक्ष्य ऑल इंग्लैंड और ओलंपिक है."

कोविड-19 महामारी के कारण विश्व बैडमिंटन महासंघ ने विश्व टूर फाइनल्स का आयोजन अगले साल बैंकॉक में 27 से 31 जनवरी के बीच करने का फैसला किया था. इससे पहले 12 से 17 और 19 से 24 जनवरी के बीच बैंकॉक में ही दो एशिया ओपन आयोजित किए जाएंगे.

पीवी सिंधू

बीडब्ल्यूएफ ने इसके साथ ही कहा, "खिलाड़ियों को विश्व टूर फाइनल्स 2020 में जगह बनाने के लिए यूरोपीय और एशियाई चरण दोनों में भाग नहीं लेना होगा लेकिन उन्हें सत्र के आखिरी टूर्नामेंट में स्थान सुनिश्चित करने के लिए दोनों एशिया ओपन में हिस्सा लेना पड़ेगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details