कजान (रूस): अमेरिकी टीम सिर्फ पुरुष युगल में ही जीत हासिल कर पाई बाकी के चार मैचों में उसे मुंह की खानी पड़ी.
मिश्रित युगल के पहले मैच में भारत की ईशान भटनागर और तनीशा क्रस्टो की जोड़ी ने अमेरिका के जैकब झांग और जैसिका वांग की जोड़ी को 22-20, 21-9 से मात दे टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई.
अगला मैच पुरुष एकल वर्ग में था जहां मेइराबा लुवांग ने एलेक्जेंडर झेंग को आसानी से 21-19, 21-11 से परास्त कर भारत को 2-0 से आगे कर दिया.