दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Watch: कैरोलिना मारिन ने थाईलैंड ओपन के फाइनल में बनाई जगह - कैरोलिना मारिन news

थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल मुकाबले में कैरोलिना मारिन ने कोरिया की ए से यंग को सीधे सेटों में हराकर फाइनल में प्रवेश किया.

Carolina Marin
Carolina Marin

By

Published : Jan 24, 2021, 9:35 AM IST

बैंकॉक: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट स्पेनिश महिला बैडमिंटन खिलाड़ी कैरोलिना मारिन ने यहां शनिवार को सातवीं वरीयता प्राप्त कोरिया की ए से यंग को 21-19, 21-15 से हराकर थाईलैंड ओपन के फाइनल में प्रवेश किया.

वीडियो

पांचवी वरीयता प्राप्त मारिन थाईलैंड में अपना बैक-टू-बैक खिताब जीतने के और करीब पहुंच गई है. इससे पहले वे पिछले हफ्ते खेले गए योनेक्स थाईलैंड ओपन और बीडब्ल्यूएफ सुपर 1000 इंवेंट अपने नाम कर चुकी है.

इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में पदक के दावेदार सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के बाद सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई.

सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी

सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को आठवीं सीड मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूइ यिक से हार मिली. मलेशियाई जोड़ी ने 35 मिनट तक चले मुकाबले में भारतीय जोड़ी को 21-18 21-18 से पराजित किया.

एकल वर्ग में पहले ही भारत की चुनौती समाप्त हो चुकी है और युगल वर्ग में भी सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी ही बची है. भारतीय जोड़ी सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है, जहां उसका सामना अभी थाईलैंड के डेचापोल पुआवारानुक्रो- सापसिरे ताएराटानाचाई से होना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details