दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बेंगलुरू की जगह हैदराबाद में खेला जाएगा PBL का अंतिम चरण - बेंगलुरू रैप्टर्स

बेंगलुरू रैप्टर्स ने गुरुवार को कहा था कि आगामी पीबीएल के लिए उनके पास सेमीफाइनल और फाइनल के लिए वेन्यू उपलब्ध नहीं है. इसी वजह से पीबीएल के अंतिम चरण हैदराबाद में आयोजित किया जाएगा.

बेंगलुरू
बेंगलुरू

By

Published : Jan 10, 2020, 10:00 PM IST

बेंगलुरू: प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) का अंतिम चरण बेंगलुरू के बजाय हैदराबाद में आयोजित किया जाएगा क्योंकि स्थानीय टीम बेंगलुरू रैप्टर्स ने स्थल की अनुपलब्धता के कारण सेमीफाइनल और फाइनल सहित सभी मैचों की मेजबानी करने में असमर्थता जताई है.

बेंगलुरू रैप्टर्स ने गुरुवार को कहा था कि आगामी पीबीएल के लिए उनके पास सेमीफाइनल और फाइनल के लिए वेन्यू उपलब्ध नहीं है.

उन्होंने ये बात ट्वीट के जरिए बताई थी. उन्होंने साफ किया है कि उनका श्री कांतीरवा इंडोर स्टेडियम अनुपलब्ध रहेगा इललिए वे शेड्यूल किए गए मैचों की मेजबानी नहीं कर पाएंगे.

उन्होंने ट्वीट लिखा था कि, ' प्रिय बैडमिंटन खिलाड़ियों और बेंगलुरू रैप्टर्स के फैंस, लग रहा है कि इस सीजन हम प्रीमियर बैडमिंटन लीग का फाइनल मैच नम्मा बेंगलुरू में नहीं करवा पाएंगे. कुछ महीनों से हम कोशिश कर रहे हैं कि वो स्टेडियम हमारे लिए उपलब्ध हो सके.

पीबीएल 2020 में 21 मुकाबले होंगे जो 20 जनवरी से देश के विभिन्न शहरों में 21 दिन तक खेले जाएंगे. बेंगलुरू रैप्टर्स को पांच से नौ फरवरी के बीच अंतिम चरण की मेजबानी करनी थी लेकिन बेंगलुरू रैप्टर्स ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि श्री कांतिरावा इंडोर स्टेडियम के उपलब्ध नहीं होने के कारण वह मैचों की मेजबानी नहीं कर पाएगा.

आयोजकों ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा, "प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के पांचवें सत्र का अंतिम चरण पांच से नौ फरवरी के बीच होगा जिसे बेंगलुरू में स्टेडियम की अनुपलब्धता के कारण अब हैदराबाद में आयोजित किया जाएगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details