नई दिल्ली: भारत में कोरोना महामारी के बढते मामलों के कारण यात्रा प्रतिबंधों के चलते साइना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत समेत भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी अगले महीने मलेशिया और सिंगापुर में होने वाले आखिरी दो ओलंपिक क्वालीफायर खेलने कतर के रास्ते जाएंगे.
दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना और श्रीकांत अभी तक टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके हैं. इंडिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट स्थगित होने के बाद उनके पास क्वालीफाई करने के लिए बहुत कम समय बचा है.
टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाली भारतीय हॉकी टीमों को लगा कोरोना का टीका
अब टोक्यो ओलंपिक के लिए सिर्फ दो क्वालीफायर मलेशिया ओपन (25 से 30 मई) और सिंगापुर ओपन (एक से छह जून) बचे हैं. क्वालीफाई करने की आखिरी तारीख 15 जून है. वहीं सिंगापुर और मलेशिया ने भारत से यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है.