दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अगले साल तक के लिए स्थगित हो सकता है थॉमस एंड उबर कप: रिपोर्ट - थॉमस एंड उबर कप

खबरों में कहा गया है कि इंडोनेशिया के थॉमस एंड उबर कप से हटने के कारण इसे अगले साल टोक्यो ओलंपिक तक के लिए स्थगित किया जा सकता है.

Thomas Uber Cup
Thomas Uber Cup

By

Published : Sep 15, 2020, 7:21 AM IST

नई दिल्ली:इंडोनेशिया और दक्षिण कोरिया सहित कई देशों के अगले महीने होने वाले थॉमस एंड उबर कप से हटने के बाद अब यह बैडमिंटन टूर्नामेंट अगले साल तक के लिए स्थगित किया जा सकता है. मलेशियाई मीडिया ने सोमवार को इसकी जानकारी दी.

थॉमस एंड उबर कप का आयोजन अगले महीने डेनमार्क में तीन 11 से अक्टूबर तक होना है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत के साथ ही कोविड-19 महामारी के बाद पहली बार किसी शीर्ष स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट की शुरुआत होनी है.

थॉमस एंड उबर कप

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इंडोनेशिया और दक्षिण कोरिया ने शुक्रवार को ही इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था. उससे पहले ऑस्ट्रेलिया, चीनी ताइपे, थाईलैंड और हांगकांग की टीमें अपना नाम वापस ले चुकी हैं.

एक मीडिया हाउस के हवाले से बताया गया कि विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) की रविवार को हुई वर्चुअल आपातकालीन परिषद की बैठक में इसका फैसला लिया गया और अब बीडब्ल्यूएफ जल्द इसके स्थगित होने की आधिकारिक घोषणा कर सकता है.

थॉमस एंड उबर कप

इंडोनेशिया, थॉमस कप टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है. उसने 13 बार टूर्नामेंट अपने नाम किया है. वह इसी के साथ उबर कप की तीसरी सबसे सफल टीम, वह तीन खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही है.

खबरों में कहा गया है कि इंडोनेशिया के टूर्नामेंट से हटने के कारण इसे अगले साल टोक्यो ओलंपिक तक के लिए स्थगित किया जा सकता है.

वहीं, भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल ने कोरोना काल में थॉमस एंड उबर के आयोजन पर उठाए हैं.

थॉमस एंड उबर कप

सायना ने रविवार को ट्वीट करके कहा, "सात देशों ने महामारी के कारण टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है..क्या इस दौरान इस टूर्नामेंट का आयोजन करना सुरक्षित होगा? (थॉमस एंड उबर कप 2020)."

बता दें कि अगले महीने होने वाले थॉमस और उबेर कप फाइनल के लिए हैदराबाद में लगने वाला राष्ट्रीय बैडमिंटर शिविर रद कर दिया गया था क्योंकि ये स्पष्ट हो गया कि खिलाड़ियों को सात दिन के अनिवार्य आइसोलेशन से राहत नहीं मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details