नई दिल्ली:इंडोनेशिया और दक्षिण कोरिया सहित कई देशों के अगले महीने होने वाले थॉमस एंड उबर कप से हटने के बाद अब यह बैडमिंटन टूर्नामेंट अगले साल तक के लिए स्थगित किया जा सकता है. मलेशियाई मीडिया ने सोमवार को इसकी जानकारी दी.
थॉमस एंड उबर कप का आयोजन अगले महीने डेनमार्क में तीन 11 से अक्टूबर तक होना है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत के साथ ही कोविड-19 महामारी के बाद पहली बार किसी शीर्ष स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट की शुरुआत होनी है.
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इंडोनेशिया और दक्षिण कोरिया ने शुक्रवार को ही इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था. उससे पहले ऑस्ट्रेलिया, चीनी ताइपे, थाईलैंड और हांगकांग की टीमें अपना नाम वापस ले चुकी हैं.
एक मीडिया हाउस के हवाले से बताया गया कि विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) की रविवार को हुई वर्चुअल आपातकालीन परिषद की बैठक में इसका फैसला लिया गया और अब बीडब्ल्यूएफ जल्द इसके स्थगित होने की आधिकारिक घोषणा कर सकता है.