बैंकॉक :भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल यहां जारी थाईलैंड ओपन के दूसरे दौर में हार गई हैं. सायना की इस हार के साथ टूर्नामेंट के महिला एकल में भारत की चुनौती समाप्त हो चुकी है.
दुनिया की 20वीं रैंकिंग वाली खिलाड़ी सायना को स्थानीय खिलाड़ी बुसानान ओ. ने 23-21, 21-14, 21-16 से हराया. यह मैच 68 मिनट चला.
दोनों टीमों के बीच यह अब तक का सातवां मुकाबला था. 12वीं रैंक्ड बुसानान ने चार मैच जीते हैं जबकि सायना के हिस्से तीन मैच आए हैं.
महिला एकल में सायना के अलावा वर्ल्ड चैम्पियन पीवी सिंधु ने भी अपनी चुनौती पेश की थी लेकिन उन्हें पहले ही राउंड में हार मिली थी.
इसके पहले पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत चोट के कारण यहां जारी थाईलैंड ओपन के अपने दूसरे दौर के मुकाबले से हट गए हैं.
पुरुष एकल में मौजूदा समय में विश्व रैंकिंग में 14वें स्थान पर काबिज श्रीकांत को गुरुवार को अपने दूसरे दौर के मुकाबले में आठवीं सीड मलेशिया के ली जी जिया के खिलाफ कोर्ट पर उतरना था, लेकिन श्रीकांत ने मुकाबले से पहले ही जिया को वॉकओवर दे दिया और मलेशियाई खिलाड़ी अगले दौर में पहुंच गए हैं.
श्रीकांत की असमय और दुर्भाग्यपूर्ण विदाई के बाद पुरुष एकल में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है.