बैंकाक :थाईलैंड ओपन में भारत की आखिरी उम्मीद रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है. वे वर्ल्ड टूर 500 इवेंट के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय युगल जोड़ी बन गई हैं.
थाईलैंड ओपन : रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने फाइनल में पंहुचकर बनाया ये खास रिकॉर्ड - चिराग शेट्टी
रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने थाईलैंड ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. उनकी जोड़ी वर्ल्ड टूर 500 इवेंट में पहुंचने वाली पहली इंडियन जोड़ी बन गई है.
सेमीफाइनल में, उन्होंने दक्षिण कोरियाई जोड़ी को सुंग ह्यून और शिन बेक चेओल को एक घंटे और तीन मिनट चले मुकाबले में 22-20, 22-24, 21-9 से हराया. उन्होंने शुक्रवार 2 अगस्त को क्वार्टर फ़ाइनल में दक्षिण कोरिया की एक और जोड़ी - चोई सोल्यगू और सेओ सेउंग जाई को 21-17, 17-21, 21-19 से हराया था.
सातविकसाईराज और चिराग फाइनल में ली जून हुई और लियू यू चेन की चीनी जोड़ी से खेलेंगे. ली और लियू ने सेमीफाइनल में जापान के हिरोयुकी एंडो और यूटा वतनबे को 21-13, 22-20 से हराया.