दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

किदांबी श्रीकांत का कोविड-19 टेस्ट के दौरान हुआ बुरा हाल, कहा- हम खून बहाने के लिए नहीं आए हैं - किदांबी श्रीकांत कोविड-19 टेस्ट

भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत ने तस्वीरें शेयर करते हुए ट्वीट किया, "हम यहां मैच के लिए खुद का ख्याल रखने आए हैं, न कि खून बहाने के लिए. यहां पहुंचने के बाद मेरा चार बार कोविड-19 टेस्ट लिया जा चुका है और मैं ये कह नहीं सकता कि उनमें से कोई भी सुखद रहा है. बिल्कुल मंजूर नहीं."

Kidambi
Kidambi

By

Published : Jan 12, 2021, 4:41 PM IST

बैंकाक (थाईलैंड) : भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत का थाईलैंड दौरा बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनकी नाक से खून बहता दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही श्रीकांत ने हेल्थ अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने उनका अच्छे से इलाज नहीं किया है.

श्रीकांत ने तस्वीरें शेयर करते हुए ट्वीट किया, "हम यहां मैच के लिए खुद का ख्याल रखने आए हैं, न कि खून बहाने के लिए. यहां पहुंचने के बाद मेरा चार बार कोविड-19 टेस्ट लिया जा चुका है और मैं ये कह नहीं सकता कि उनमें से कोई भी सुखद रहा है. बिल्कुल मंजूर नहीं."

श्रीकांत का ट्वीट

श्रीकांत फिलहाल थाईलैंड ओपन के लिए बैंकॉक में हैं जो मंगलवार को शुरू हुआ और 17 जनवरी तक चलेगा. रविवार को ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता कैरोलिना मारिन ने एथलीटों को दिए जा रहे भोजन के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की थी.

कैरोलिना मारिन ने खाने की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, "हमें खेलने के लिए तैयार रहने के लिए बेहतर भोजन की आवश्यकता है. ये सभी के लिए एक कठिन स्थिति है और हम टूर्नामेंट खेलने में सक्षम होने के लिए आभारी हैं, लेकिन हमें अपने शरीर का ध्यान रखना चाहिए. मेरे मामले में, स्वास्थ्य के मुद्दे के कारण, मुझे एक विशेष आहार की आवश्यकता है और ये एथलीटों के लिए उचित भोजन नहीं है."

इससे पहले भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, एचएस प्रणॉय और पारुपल्ली कश्यप टूर्नामेंट से हट गए. नेहवाल और प्रणॉय कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं.

साइना सोमवार को तीसरे राउंड के टेस्ट के बाद पॉजिटिव पाई गईं. साइना को मंगलवार को टूर्नामेंट के पहले दिन अपना पहला मैच खेलना था.

इन दोनों की मौजूदगी वाली भारतीय टीम एशियाई चरण के थाईलैंड ओपन (12-17 जनवरी) और टोयोटा थाईलैंड ओपन (19-24 जनवरी) तथा एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स 2020 (27-31 जनवरी) में हिस्सा लेने की तैयारी कर रही थी.

भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने कहा, "सोमवार को हुए परीक्षण में साइना और प्रणय कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए. वे बैंकॉक के अस्पताल में 10 दिन तक आइसोलेशन में रहेंगे. कश्यप को भी अस्पताल जाना होगा क्योंकि वो करीबी संपर्क में था."

ABOUT THE AUTHOR

...view details