बैंकॉक : पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत चोट के कारण यहां जारी थाईलैंड ओपन के अपने दूसरे दौर के मुकाबले से हट गए हैं.
पुरुष एकल में मौजूदा समय में विश्व रैंकिंग में 14वें स्थान पर काबिज श्रीकांत को गुरुवार को अपने दूसरे दौर के मुकाबले में आठवीं सीड मलेशिया के ली जी जिया के खिलाफ कोर्ट पर उतरना था, लेकिन श्रीकांत ने मुकाबले से पहले ही जिया को वॉकओवर दे दिया और मलेशियाई खिलाड़ी अगले दौर में पहुंच गए हैं.
उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने थाईलैंड ओपन के बाहर होने की खबर दी.
उन्होंने कहा, "आप सभी को यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मुझे मांसपेशियों में खिंचाव के कारण थाईलैंड ओपन से बाहर होने की सलाह दी गई है. मैं अगले हफ्ते होने वाले थाईलैंड लेग के अगले दौर तक फिट होने की उम्मीद कर रहा हूं."