बैंकॉक : पुरूष एकल में दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी बी साई प्रणीत को अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन में वापसी के साथ पहले ही दौर में पराजय का सामना करना पड़ा.
थाईलैंड ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में प्रणीत को थाईलैंड के केंटाफोन वांगचारोन ने सीधे गेम में 16-21, 10-21 से हराया और इसके साथ ही वे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
इसके अलावा विश्व चैम्पियन पी वी सिंधु को भी पहले ही दौर में पराजय का सामना करना पड़ा. उन्हें 74 मिनट तक चले मुकाबले में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट ने 16-21, 26-24, 21-13 से हरा दिया.
इसके साथ ही महिला एकल में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई क्योंकि साइना नेहवाल कोरोना पॉजिटिव होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.
इसके पहले भारत के मिश्रित युगल जोड़ीदार सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा मंगलवार को यहां शुरू हुए थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं.