हैदराबाद:किदांबी श्रीकांत और समीर वर्मा को बुधवार को बैंकॉक में थाईलैंड मास्टर्स 2020 के पहले दौर में, क्रमशः इंडोनेशिया और मलेशिया के शेसर हिरेन रस्टाविटो और ली ज़ी जिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही दोनों भारतीय खिलाड़ी अब टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं.
बुधवार को पहले दौर में, श्रीकांत ने 48 मिनट चले इस मुकाबलें में पहला सेट 21-12 से जीतकर भारतीय उम्मीदों को जिंदा बनाए रखा जिसके बाद अगले दो सेटों में 14-21, 11-21 से रस्टाविटो के हाथों सेट हारने के बाद वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए. ये श्रीकांत की इस साल लगातर पहले राउंड में तीसरी हार है वहीं, रुस्तवितो के हाथों लगातार दूसरी हार है.श्रीकांत, वर्तमान में बीडब्ल्यूएफ की रेस टू टोक्यो रैंकिंग में 23वें स्थान पर हैं वहीं, 26 अप्रैल को ओलंपिक क्वालीफिकेशन के लिए कट ऑफ डेट है. इस हार के बाद उनकी 2020 टोक्यो ओलंपिक की उम्मीदें अब और मुश्किल में नजर आ रही हैं.
समीर वर्मा भी हुए बाहर