तनिषा ने जीता जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में दोहरा खिताब - तनिषा क्रास्टो
अखिल भारतीय जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के युगल वर्ग में तनिषा क्रास्टो ने दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए.
![तनिषा ने जीता जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में दोहरा खिताब](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4253849-520-4253849-1566878594908.jpg)
Badminton
बेंगलुरु: तनिषा क्रास्टो ने शानदार लय जारी रखते हुए योनेक्स सनराइज अखिल भारतीय जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के युगल वर्ग में दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए. तनिषा और अदिति भट्ट की दूसरी वरियता प्राप्त जोड़ी ने रोमांचक फाइनल मुकाबले में तृषा जॉली और वर्षिणी वीएस को 21-15, 21-23, 21-17 से हराया.
Last Updated : Sep 28, 2019, 10:26 AM IST