दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एशियन चैंपियनशिप: ताई तजु यिंग ने नाम लिया वापस, सिंधु और साइना को होगा फायदा - Srikant Kidambi

विश्व नंबर 1 और डिफेंडिंग चैंपियन ताई तजु यिंग ने एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप से अपना नाम वापस ले लिया है. यिंग की गैरमौजूदगी में भारतीय शटलर पीवी सिंधु और साइना नेहवाल को फायदा होगा. इस टूर्नामेंट में साल 1962 से किसी भारतीय शटलर ने खिताब नहीं जीता है.

सिंधु और साइना

By

Published : Apr 18, 2019, 10:12 AM IST

Updated : Apr 18, 2019, 4:27 PM IST

हैदराबाद: भारतीय शटलर पीवी सिंधु और साइना नेहवाल राहत की सांस ले सकती हैं क्योंकि अगले सप्ताह होने वाली एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में उनकी चिर प्रतिद्वंदी ताई तजु यिंग हिस्सा नहीं ले रही है.

ताई तजु यिंग
ताई तज़ु यिंग की गैरमौजूदगी में ऑल इंग्लैंड चैंपियन चीन की चेन युफेई इस टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता प्राप्त महिला खिलाड़ी होगी जबकि दूसरे स्थान पर पूर्व विश्व चैंपियन नोजोमी ओकुहारा हैं.
देखिए वीडियो
दिलचस्प बात ये है कि साल 1962 में शुरू होने के बाद से किसी भी भारतीय शटलर ने एशियाई चैंपियनशिप का खिताब नहीं जीता है.आपको बता दें चौथी वरीयता प्राप्त सिंधु का पहले दौर में मुकाबला जापान की सयाका ताकाहाशी से होगा. सिंधु से ये उम्मीद की जा रही है कि वो बिना ज्यादा पसीना बहाए क्वार्टर तक पहुंचेंगी. अंतिम आठ के चरण में सिंधु कोरिया की सुंग जी ह्यून या चीनी शटलर कै ययान से भीड़ सकती हैं.
किदांबी श्रीकांत
साइना का पहला ड्रा चीन की हान यू के खिलाफ होगा. भारतीय शटलर को पिछले साल सैयद मोदी चैंपियनशिप में हान से हार का सामना करना पड़ा था. अगर पहले दो राउंड को साइना निकाल लेती है, तो उनका सामना क्वार्टर फाइनल में जापान की अकाने यामागुची से होगा.वहीं पुरुष एकल में किदांबी श्रीकांत भारत की अगुवाई करेंगे हैं. क्वार्टर फाइनल में श्रीकांत का सामना पूर्व विश्व और ओलंपिक चैंपियन चेन लोंग से हो सकता है. ये एशियाई टूर्नामेंट भारतीय खिलाड़ियों के लिए खिताबी सूखे को समाप्त करने का एक अच्छा मौका है.
Last Updated : Apr 18, 2019, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details