दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ताइ जू यिंग और केंटो मोमोटा ने जीता सिंगापुर ओपन का खिताब - सिंगापुर ओपन

विश्व नंबर-1 बैडमिंटन खिलाड़ी ताइवान की ताइ जू यिंग ने सिगांपुर ओपन का महिला एकल वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है. वहीं पुरुष वर्ग में जापान के केंटो मोमोटा ने खिताब पर कब्जा जमाया.

Tai Tju Ying Beats Okuhara to clinch Singapore Open Title

By

Published : Apr 14, 2019, 5:06 PM IST

सिंगापुर:विश्व नंबर-1 बैडमिंटन खिलाड़ी ताइवान की ताइ जू यिंग ने रविवार को यहां सिगांपुर ओपन का महिला एकल वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है. यिंग ने फाइनल मुकाबले में वल्र्ड नंबर-3 जापान की नोजोमी ओकुहारा को सीधे गेमों में 21-19, 21-15 से शिकस्त दी.

ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता ओकुहारा ने 355,000 अमेरिकी डॉलर वाले इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारत की पीवी सिंधु को मात दी थी जबकि यिंग ने जापान की अकाने यामागूची को हराया था.

Tweet

फाइनल में पहले गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर हुई. यिंग को जीत के लिए कड़ी मश्क्कत करनी पड़ी, लेकिन अंतिम क्षणों में उन्होंने अपना संयम नहीं खोया और बढ़त बना ली.

दूसरे गेम में ताइवान की खिलाड़ी ने दर्शाया की क्यों वह वर्ल्ड नंबर-1 हैं. एक समय स्कोर 10-10 से बराबर था और ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मैच तीसरे गेम का जाएगा. इसके बाद, यिंग ने अपने खेल को बेहतर किया और विपक्षी खिलाड़ी का कोई मौका दिए बिना खिताब अपने नाम किया.

दूसरी ओर, थाईलैंड के डेकापोल पी और सैपसेरी टी की जोड़ी ने मिश्रित युगल वर्ग का खिताब जीता. उन्होंने मलेशिया के तान किएन मेंग और लाइ पेइ जिंग की जोड़ी को एकतरफा फाइनल मैच में 21-14, 21-6 से मात दी.

Tweet

वहीं पुरुष एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में विश्व नंबर एक खिलाड़ी जापान के केंटो मोमोटा ने इंडोनेशिया के एंटनी सिनसुका गिंटिंग को 10-21, 21-19 और 21-13 से मात दी और खिताब पर कब्जा जमाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details