दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Syed Modi International: लय हासिल करने पर होंगी साइना नेहवाल की नजरें

विश्व चैम्पियन पीवी सिंधू सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग नहीं ले रही हैं. जबकी 18 साल के लक्ष्य सेन की कोशिश पहली बार सुपर 300 टूर्नामेंट जीतने की होगी.

Syed Modi International

By

Published : Nov 25, 2019, 2:50 PM IST

Updated : Nov 25, 2019, 7:49 PM IST

लखनऊ: खराब फार्म से जूझ रही भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की नजरें मंगलवार से यहां शुरू हो रहे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में घरेलू दर्शकों के सामने लय हासिल करने पर होगी जबकि युवा पुरुष खिलाड़ी लक्ष्य सेन सत्र का पांचवां खिताब जीतना चाहेंगे.


प्रीमियर बैडमिंटन लीग से नाम वापस ले चुकी हैं सायना

तीन बार की पूर्व चैम्पियन साइना मौजूदा सत्र में बीमारी और चोटों से जूझ रही हैं जिसका असर उनके खेल पर भी दिखा है. इस सत्र के छह टूर्नामेंटों में वे पहले दौर से आगे नहीं बढ़ सकी. उनकी कोशिश निराशा को पीछे छोड़कर सत्र का समापन खिताब के साथ करने की होगी.

वीडियो

हैदराबाद की 29 साल की ये खिलाड़ी अगले सत्र में खुद को तरोताजा रखने के लिए पहले ही प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) से नाम वापस ले चुकी है. इस सुपर 300 टूर्नामेंट के पहले दौर में उनका सामना इंग्लैंड की क्लो बर्च से होगा.

लक्ष्य की कोशिश होगी इस टूर्नामेंट के जीतने की

विश्व चैम्पियन पीवी सिंधू इस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले रही हैं. इस साल स्कॉटिश ओपन, सारलोरलक्स ओपन, डच ओपन और बेल्जियम इंटरनेशनल जैसे टूर्नामेंटों में जीत दर्ज करने वाले 18 साल के लक्ष्य की कोशिश पहली बार सुपर 300 टूर्नामेंट जीतने की होगी.

रविवार को स्कॉटिश ओपन का खिताब जीतने वाला ये भारतीय खिलाड़ी रैंकिंग में पहली बार शीर्ष 40 में जगह बनाने के करीब है. सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय के पहले दौर में उनका सामना फ्रांस के थामस रौक्सेल से होगा.

पीवी सिंधू


मुग्धा अग्रे भी पेश करेंगी चुनौती

महिला एकल में साइना के अलावा मुग्धा अग्रे भी भारतीय चुनौती पेश करेंगी, पहले दौर में उनका सामना बेल्जियम की लियान्ने तान से होगा. पुरूष एकल में 2016 के विजेता किदांबी श्रीकांत, गत चैम्पियन समीर वर्मा और विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले बी साई प्रणीत खिताब के प्रबल दावेदारो में होंगे.


दो साल के खिताबी सूखे को खत्म करना चाहेंगे श्रीकांत

रूस के व्लादिमीर मालकोव के खिलाफ अपने अभियान को शुरू करने जा रहे श्रीकांत की कोशिश दो साल के खिताबी सूखे को खत्म करने की होगी. चौथी वरीयता प्राप्त प्रणीत मलेशिया के इस्कंदर जुलकरनैन जबकि दो बार के चैम्पियन समीर हमवतन अजय जयराम के खिलाफ अपने अभियान को शुरू करेंगे. समीर के बड़े भाई सौरभ पहले दौर में हांगकांग के ली चीयुक यियू से भिड़ेंगे.

श्रीकांत किदाम्बी

राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व चैम्पियन और इस टूर्नामेंट को 2012 और 2015 में जीतने वाले पारूपल्ली कश्यप पहले दौर में फ्रांस के लुकास कारवी के खिलाफ कोर्ट में उतरेंगे. एचएस प्रणॉय चीन के युवा ओलंपिक चैम्पियन ली शी फेंग के खिलाफ अपने अभियान को शुरू करेंगे.

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी होंगे प्रबल दावेदार

पुरुष युगल में शानदर लय में चल रहे सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी यहां खिताब के प्रबल दावेदार होंगे. थाईलैंड ओपन सुपर 500 का खिताब जीतने वाली ये भारतीय जोड़ी फ्रेंच ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट में उपविजेता रही थी. पहले दौर में इस भारतीय जोड़ी का सामना चीन के डी जी जियान और वांग चांग की जोड़ी से होगा.


मिश्रित युगल में सात्विकसाईराज और अश्विनी पेश करेंगे चुनौती

पुरुष युगल में रविवार को इंफोसिस फाउंडेशन इंडिया इंटरनेशल बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीत दर्ज करने वाली मनु अत्री और सुमित रेड्डी की जोड़ी भी इस टूर्नामेंट में चुनौती पेश करेंगी. मिश्रित युगल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा, ध्रुव कपिला और मेघना जाक्कमपुडी के अलावा प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ियों पर भारतीय दारोमदार होगा.

महिला युगल में आठवीं वरीयता प्राप्त अश्विनी और सिक्की की भारतीय जोड़ी शुरूआती मुकाबले में हांगकांग के एनजी यायू और युएन सिन यिंग की हांगकांग की जोड़ी के खिलाफ कोर्ट में उतरेगी.

Last Updated : Nov 25, 2019, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details