दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सैयद मोदी चैंपियनशिप : सौरभ वर्मा पहुंचे सेमीफाइनल में, श्रीकांत हुए बाहर

सौरभ वर्मा ने क्वार्टर फाइनल मैच में कुनलावुट विटिडसारन को 21-19, 21-16 से मात दी . वहीं किदाम्बी श्रीकांत को सान वान ने क्वार्टर फाइनल मैच हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.

सैयद मोदी चैंपियनशिप
सैयद मोदी चैंपियनशिप

By

Published : Nov 29, 2019, 7:52 PM IST

लखनऊ: तीसरी सीड भारत के किदाम्बी श्रीकांत को सैयद मोदी अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हार मिली है.

श्रीकांत को दक्षिण कोरिया के सान वान हो ने 21-18, 21-19 से मात दे सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

किदाम्बी श्रीकांत

45 मिनट तक चले मैच में जीत हासिल करने वाले वान का अगला मुकाबला सेमीफाइनल में चीनी ताइपे के वांग जु वेई से होगा.

सौरभ ने जीता क्वार्टर फाइनल मैच

सौरभ वर्मा हालांकि अपना क्वार्टर फाइनल मैच जीतने में सफल रहे हैं. सौरभ ने थाईलैंड के कुनलावुट विटिडसारन को 40 मिनट में 21-19, 21-16 से हराया.

सिमरन-रितिका की जोड़ी हुई बाहर

महिला युगल वर्ग में सिमरन सिंह और रितिका ठाकेर की जोड़ी को जर्मनी की लिंडा फेलर और इसाबेल हेरिट्ज ने 21-17, 21-16 से हरा भारतीय जोड़ी के सफर को थाम दिया.

कुहू-अनुष्का की जोड़ी भी हारी

इसी वर्ग में कुहू गर्ग और अनुष्का पारिख की जोड़ी को भी हार मिली, इस भारतीय जोड़ी को हॉन्ग कॉन्ग की एनजी विंग युंग और येयुंग एनजीए टिग की जोड़ी ने 21-15, 21-19 से शिकस्त दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details