दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सिंगापुर ओपन : श्रीकांत और समीर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे - srikanth

पी.वी. सिंधु , सायना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत और समीर वर्मा ने गुरुवार को अपने-अपने मुकाबले जीतकर सिंगापुर ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.

kidambi

By

Published : Apr 11, 2019, 5:47 PM IST

सिंगापुर : शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों पी.वी. सिंधु , सायना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत और समीर वर्मा ने गुरुवार को अपने-अपने मुकाबले जीतकर सिंगापुर ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.

ओलंपिक रजत पदक विजेता और चौथी सीड सिंधु ने 355,000 अमेरिकी डॉलर वाले इस टूनार्मेंट के दूसरे दौर में वल्र्ड नंबर-22 डेनमार्क की मिया ब्लिफेल्डट को सीधे गेम में 21-13, 21-19 से पराजित किया. दोनों खिलाड़ियों के बीच ये मुकाबला 40 मिनट तक चला. वर्ल्ड रैंकिंग में छठे पायदान पर काबिज सिंधु का डेनमार्क के प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ यह दूसरा मैच था और उन्होंने शुरूआत से ही दमदार खेल दिखाया.

पहले गेम में सिंधु ने एकतरफा जीत दर्ज की जबकि दूसरे गेम में उन्हें थोड़ी बहुत टक्कर मिली. हालांकि, ब्लिफेल्डट उन्हें प्रतियोगिता में आगे बढ़ने से नहीं रोक पाई. इस साल की शुरूआत में स्पेन मास्टर्स का खिताब जीतने वाली ब्लिफेल्डट के खिलाफ दोनों ही मैचों में सिंधु जीत दर्ज करने में कामयाब रही हैं. क्वार्टर फाइनल में सिंधु का सामना चीन की काई यानयान से होगा.

छठी सीड सायना ने दूसरे दौर में थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-16, 18-21, 21-19 से मात दी. सायना ने एक घंटे सात मिनट में यह मुकाबला जीता. वर्ल्ड नंबर-9 सायना का वल्र्ड नंबर-21 चोचुवोंग के खिलाफ छह मैचों में ये पांचवीं जीत है. क्वार्टर फाइनल में सायना का सामना वर्ल्ड नंबर-3 और दूसरी सीड जापान की नोजोमी ओकुहारा से होगा, जिनके खिलाफ उनका 9-4 का रिकॉर्ड है.

किदांबी श्रीकांत

पुरुष एकल वर्ग में छठी सीड श्रीकांत ने डेनमार्क के हेंस क्रिस्टियन सोल्बर्ग विटिंग्स को मात्र 37 मिनट में ही 21-12, 23-21 से हराकर क्वार्टर फाइनल में कदम रख दिया. इस जीत के साथ ही श्रीकांत ने विटिंग्स के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 4-2 कर लिया है.

समीर ने एक अन्य मुकाबले में चीन के लु गुआंग्झु को 44 मिनट में 21-15, 21-18 से हराया. क्वार्टर फाइनल में समीर के सामने दूसरी सीड चीनी ताइपे के चोउ तिएन चेन की चुनौती होगी, जिनके खिलाफ समीर का 0-1 का रिकॉर्ड है.

इस बीच, पारुपल्ली कश्यप अपने दूसरे दौर के मुकाबले में चौथी सीड चीन के चेन लोंग से एक मिनट के मुकाबले में 9-21, 21-15, 16-21 से हारकर टूनार्मेंट से बाहर हो गए.

मिश्रित युगल में प्रणव जेरी चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी की भारतीय जोड़ी ने पांचवीं सीड हांगकांग के तांग चुन मेन और से यिंग सुएत को 50 मिनट में 21-17, 6-21, 21-19 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details