दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

श्रीकांत और समीर की डेनमार्क ओपन में अच्छी शुरूआत

श्रीकांत ने 2017 में यहां खिताब जीता था. उन्होंने हमवतन बी साई प्रणीत को 30 मिनट में 21-14, 21-11 से हराया. वहीं 28वीं रैंकिंग वाले समीर ने थाईलैंड के 21वीं रैंकिंग वाले कुन्लावुट विदितसर्न को 21-17, 21-14 से मात दी.

Srikant and sameer started off good in denmark open
Srikant and sameer started off good in denmark open

By

Published : Oct 19, 2021, 5:37 PM IST

ओडेन्से:पूर्व चैम्पियन किदाम्बी श्रीकांत और भारत के ही समीर वर्मा ने डेनमार्क ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरूष एकल वर्ग में जीत के साथ शुरूआत की.

श्रीकांत ने 2017 में यहां खिताब जीता था. उन्होंने हमवतन बी साई प्रणीत को 30 मिनट में 21-14, 21-11 से हराया. वहीं 28वीं रैंकिंग वाले समीर ने थाईलैंड के 21वीं रैंकिंग वाले कुन्लावुट विदितसर्न को 21-17, 21-14 से मात दी.

ये भी पढ़ें-टी20 विश्व कप| केएल राहुल से आगे देखना मुश्किल: विराट कोहली

दुनिया के 14वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत का सामना दूसरे दौर में शीर्ष वरीयता प्राप्त जापान के केंतो मोमोता से हो सकता है. वहीं समीर डेनमार्क के तीसरी वरीयता प्राप्त एंडर्स एंटोंसेन से खेल सकते हैं.

पुरूष युगल में मनु अत्री और बी सुमीत रेड्डी को मलेशिया के गो जे फेइ और नूर इजुद्दीन ने 21-18, 21-11 से हराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details