बर्मिंघम: भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत और पारुपल्ली कश्यप बुधवार को प्रतिष्ठित ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के पुरुष एकल में अपने-अपने शुरुआती दौर के मुकाबले हारकर बाहर हो गए.
अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की भारतीय जोड़ी हालांकि महिला युगल के मैच में थाईलैंड की बेनयापा ऐमसार्ड और नूनताकर्ण ऐमसार्ड की जोड़ी को सीधे गेम में पराजित करने में सफल रही. भारतीय जोड़ी ने 30 मिनट तक चले मुकाबले में 21-14 21-12 से जीत दर्ज की.
यह भी पढ़ें- लगातार दो अर्धशतकों का कोहली को मिला फायदा, ICC Men’s T20I Rankings के टॉप-5 में पहुंचे