नई दिल्ली : खेल मंत्री किरन रिजिजू ने पैरा-बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के बीच 1.82 करोड़ रुपये के पुरस्कार वितरित किए.
इससे पहले पैरा-एथलीटों के लिए नीति में संशोधन किया गया जिससे उन्हें पुरस्कार के तौर पर अधिक नकद राशि मिल सके.
संशोधित नीति के निर्देश के मुताबिक, वैश्विक प्रतियोगिताओं के विजेता सरकार से नकद राशि के हकदार होंगे. ये पुरस्कार राशि वैसे खिलाड़ियों को मिलेगा जो अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति या अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति या उन से मान्यता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय खेल महासंघ के आयोजन में पदक जीतेगा.
ये भी फैसला किया गया कि पदक विजेताओं को प्रतियोगिता के बाद देश लौटने के दिन ही पुरस्कार दिया जाएगा और इसके लिए उन्हें साल में एक बार होने वाले कार्यक्रम का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
खेल मंत्री ने पैरा-बैडमिंटन में पदक विजेताओं को दिए 1.82 करोड़ रुपये - para-badminton world championships
भारत के खेल मंत्री किरन रिजिजू ने 1.82 करोड़ रुपये के पुरस्कार वितरित किए. ये इनाम उन खिलाड़ियों को दिए गए हैं जिन्होंने पैरा-बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीते हैं.
kiren rijiju
यह भी पढ़ें- 'पैरालम्पिक खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा भारत'
युगल स्पर्धाओं में स्वर्ण जीतने वालों को 15 लाख, रजत जीतने वालों को 10.5 लाख और कांस्य पदक जीतने वालों को छह लाख रुपये के पुरस्कार दिए गए.
रीजीजू ने कहा,"हम ये सुनिश्चित करना चहते है कि सरकार से सभी खिलाड़ियों को एक समान सुविधा मिले. पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया और देश को गौरवान्वित किया, वे कड़े मेहनत के लिए पुरस्कार के पात्र हैं.
Last Updated : Sep 28, 2019, 12:42 PM IST