दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दक्षिण अफ्रीका ने तीसरी बार जीता रग्बी विश्व कप का खिताब

फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 32-12 के बड़े अंतर से हराते हुए दक्षिण अफ्रीका ने तीसरी बार रग्बी विश्व कप का खिताब जीत लिया. विश्व कप जीतने के मामले में दक्षिण अफ्रीका ने अब न्यूजीलैंड की बराबरी कर ली है.

South Africa

By

Published : Nov 2, 2019, 8:24 PM IST

Updated : Nov 2, 2019, 9:04 PM IST

योकोहोमा (जापान):दक्षिण अफ्रीका की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को हराकर तीसरी बार रग्बी विश्व कप का खिताब अपने नाम किया. फाइनल में शनिवार को दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 32-12 के बड़े अंतर से मात देकर खिताब पर कब्जा किया.

विश्व कप जीतने के मामले में दक्षिण अफ्रीका ने अब न्यूजीलैंड की बराबरी कर ली है. हालांकि, दक्षिण अफ्रीका की टीम नस्लभेद के कारण पहले दो विश्व कप में नहीं खेली थी.

इस फाइनल को देखने के लिए योकोहोमा इंटरनेशनल स्टेडियम में करीब 71,103 दर्शक मौजूद थे जिसमें दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति साइरिल रामाफोसा और ब्रिटेन के प्रिंस हैरी भी शामिल थे.

खिताब के साथ दक्षिण अफ्रीका टीम

मैच में इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और काइल सिन्कलर को चोट के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा.

दक्षिण अफ्रीका ने पेनाल्टी के जरिए शुरुआती तीन अंक हासिल किए. ओवन फेरल ने 23वें मिनट में स्कोर 3-3 कर दिया.

इसके बाद, हैंड्रे पोलार्ड ने पेनाल्टी के जरिए दक्षिण अफ्रीका को दोबारा आगे कर दिया.

रग्बी विश्व कप ट्रॉफी

पहले हाफ में पेनाल्टी के जरिए दक्षिण अफ्रीका ने छह और अंक हासिल किए. दूसरे हाफ में भी इंग्लैंड लगातार पिछड़ती चली गई.

मैच खत्म होने से 10 मिनट पहले तक दक्षिण अफ्रीका की टीम 25-12 से आगे हो गई और खिताब सुनिश्चित कर लिया.

Last Updated : Nov 2, 2019, 9:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details