दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Indonesia Masters: श्रीकांत के बाद सौरभ वर्मा हुए पहले ही दौर में बाहर

इंडोनेशिया मास्टर्स में भारतीय खिलाड़ियों का निराशाजनक प्रर्दशन जारी है. पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में सौरभ वर्मा को हार का सामना करना पड़ा, वहीं प्रणव जैरी चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी की मिश्रित युगल जोड़ी भी पहले दौर में हार गई.

Sourabh Verma
Sourabh Verma

By

Published : Jan 15, 2020, 4:49 PM IST

कुआलालंपुर:भारत के स्टार खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत के बाद सौरभ वर्मा को भी बुधवार को इंडोनेशिया मास्टर्स के पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा है.

सौरभ को पहले दौर में चीन के लु गुआंग जू के हाथों शिकस्त मिली. चीनी खिलाड़ी ने भारतीय खिलाड़ी को 57 मिनट तक चले मैच में 17-21, 21-15, 21-10 से मात दी.

सौरभ वर्मा

इससे पहले इंडोनेशिया के ही शेशर हिरेन रुहस्तावितो ने पुरुष एकल वर्ग के पहले ही दौर में श्रीकांत को मात दी. इंडोनेशियाई खिलाड़ी ने श्रीकांत के खिलाफ ये मैच 18-21, 21-12, 21-14 से जीता, जिसके लिए उन्हें एक घंटे तीन मिनट पसीना बहाना पड़ा.

दूसरे दौर में इंडोनेशियाई खिलाड़ी डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन का सामना करेंगे, जिन्होंने पहले दौर में चीन के दिग्गज लिन डैन को सीधे गेमों में 21-12, 21-14 से हरा दूसरे दौर में प्रवेश किया.

पुरुष एकल वर्ग के अलावा भारत को मिश्रित युगल वर्ग में भी हार मिली. यहां प्रणव जैरी चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी को दक्षिण कोरिया की को सुंग ह्यून और इओम हेय वोह की जोड़ी ने 21-8, 21-14 से हराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details