दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वियतनाम ओपन: सौरभ वर्मा ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, सिरिल और शुभंकर हुए बाहर - सिरिल वर्मा

वियतनाम ओपन में सौरभ वर्मा ने यू इगारशी को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. सिरिल वर्मा और शुभंकर डे की हार के बाद सौरभ टूर्नामेंट के पुरुष एकल में एकमात्र भारतीय चुनौती हैं.

सौरभ वर्मा

By

Published : Sep 12, 2019, 11:03 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 9:45 AM IST

हो ची मिन्ह सिटी (वियतनाम): भारत के सौरभ वर्मा ने बेहद कड़े मुकाबले में जापान के यू इगारशी को हराकर गुरुवार को वियतनाम ओपन बीडब्ल्यूएफ टूर सुपर 100 टूर्नामेंट के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है.

दूसरे वरीय सौरभ ने 25-23 24-22 की जीत के साथ अंतिम आठ में प्रवेश किया जहां उनका सामना स्थानीय दावेदार टिएन मिन्ह एनगुएन से होगा.

सौरभ वर्मा

पहले दौर में बाई हासिल करने वाले सौरभ ने दूसरे दौर में जापान के कोडाई नारोका को 54 मिनट में 22-20 22-20 से शिकस्त दी थी.

गुरुवार को ही सिरिल वर्मा और शुभंकर डे की हार के बाद सौरभ पुरुष एकल में एकमात्र भारतीय बचे हैं.

विश्व रैंकिंग में 97वें स्थान पर काबिज सिरिल ने दुनिया के 22वें नंबर के खिलाड़ी मलेशिया के डेरेन लियू को 52 मिनट तक चले दूसरे दौर के मैच में 17-21 21-19 21-12 से शिकस्त दी.

सिरिल वर्मा

हालांकि सिरिल को प्रीक्वार्टर फाइनल में चीनी के लेइ लान शी के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में 12-21 15-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी.

तीसरे वरीय शुभंकर का सफर मलेशिया के गैर वरीय जिया वेई टेन से सीधे गेम में 11-21 17-21 से हारकर खत्म हो गया.

अरूण जार्ज और संयम शुक्ला के चीनी ताइपे की शीर्ष वरीय जोड़ी से हारने के बाद पुरूष युगल स्पर्धा में भारतीय अभियान समाप्त हो गया. उन्हें लू चिंग याओ और यांग पो हान की जोड़ी से 13-21 11-21 से हार मिली.

Last Updated : Sep 30, 2019, 9:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details