सिंगापुर : टॉप सीड मोमोटा ने प्रणीत को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में 19-21, 21-14, 22-20 से मात दी. प्रणीत एक घंटे 15 मिनट तक चले संघर्ष के बाद मुकाबला गंवा बैठे. प्रणीत ने पहला गेम 21-19 से जीतकर मोमोटा के खिलाफ अच्छी शुरुआत की. लेकिन दूसरे गेम में वह पीछे रह गए 14-21 से गेम गंवा बैठे. तीसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीव कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली.
प्रणीत का खराब प्रदर्शन जारी, प्रणय और समीर पहुंचे अगले दौर में - badminton
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बी.साई प्रणीत बुधवार को सिंगापुर ओपन के पहले दौर में वर्ल्ड नंबर-1 जापान के केंटो मोमोटा के हाथों हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए.
pranit
दोनों खिलाड़ी तीसरे और निर्णायक गेम में एक समय 20-20 की बराबरी पर थे. लेकिन फिर इसके बाद मोमोटा ने लगातार दो अंक लेकर 22-20 से गेम और मैच समाप्त कर दिया. मोमोटा ने इसके साथ ही प्रणीत के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 2-2 का कर लिया है. मोमोटा ने पिछले विश्व चैम्पियनशिप में भी प्रणीत को पराजित किया था.
इसके अलावा समीर वर्मा ने थाईलैंड के खिलाड़ी को 21-14 21-6 हराकर अगले दौर में प्रवेश किया.