दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

प्रणीत का खराब प्रदर्शन जारी, प्रणय और समीर पहुंचे अगले दौर में - badminton

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बी.साई प्रणीत बुधवार को सिंगापुर ओपन के पहले दौर में वर्ल्ड नंबर-1 जापान के केंटो मोमोटा के हाथों हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए.

pranit

By

Published : Apr 10, 2019, 5:01 PM IST

सिंगापुर : टॉप सीड मोमोटा ने प्रणीत को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में 19-21, 21-14, 22-20 से मात दी. प्रणीत एक घंटे 15 मिनट तक चले संघर्ष के बाद मुकाबला गंवा बैठे. प्रणीत ने पहला गेम 21-19 से जीतकर मोमोटा के खिलाफ अच्छी शुरुआत की. लेकिन दूसरे गेम में वह पीछे रह गए 14-21 से गेम गंवा बैठे. तीसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीव कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली.

दोनों खिलाड़ी तीसरे और निर्णायक गेम में एक समय 20-20 की बराबरी पर थे. लेकिन फिर इसके बाद मोमोटा ने लगातार दो अंक लेकर 22-20 से गेम और मैच समाप्त कर दिया. मोमोटा ने इसके साथ ही प्रणीत के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 2-2 का कर लिया है. मोमोटा ने पिछले विश्व चैम्पियनशिप में भी प्रणीत को पराजित किया था.

बी.साई प्रणीत
वहीं दूसरी ओर समीर वर्मा और एचएस प्रणय सिंगापुर ओपन के अगले राउंड में पहुंच गए हैं. एचएसप्रणय ने फ्रांस के ब्राइस लीवरडेज़ को सीधे सेटों में 11-21 21-16 21-18 से हराया.
एचएस प्रणय

इसके अलावा समीर वर्मा ने थाईलैंड के खिलाड़ी को 21-14 21-6 हराकर अगले दौर में प्रवेश किया.

समीर वर्मा

ABOUT THE AUTHOR

...view details