दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बैडमिंटन : एशिया मिश्रित टीम चैम्पियनशिप में सिंगापुर से हारा भारत - सिंगापुर

एचएस प्रणॉय पुरुष युगल जोड़ीदार एमआर अर्जुन और श्लोक रामचंद्रन के शानदार खेल के बाद भी भारत को एशिया मिश्रित बैडमिंटन चैम्पियनशिप में हार का सामना करना पड़ा.

Badminton

By

Published : Mar 21, 2019, 9:38 AM IST

नई दिल्ली: एचएस प्रणॉय और पुरुष युगल जोड़ीदार एमआर अर्जुन और श्लोक रामचंद्रन के बेहतरीन प्रयासों के बावजूद भारत को हांगकांग में जारी बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैम्पियनशिप के पहले मुकाबले में सिंगापुर के हाथों 2-3 से हार मिली. मुकाबले की शुरुआत मिश्रित युगल में सिंगापुर की जीत के साथ हुई. डैनी बावा और तान वेई हान ने भारत के अर्जुन और रितुपर्णा पांडा को 21-16, 21-13 से हराया.

एचएस प्रणॉय


2018 एशियाई चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता प्रणॉय ने थाईलैंड मास्टर्स चैम्पियन कीन येव लोह को 21-8, 12-21, 21-17 से हराया. प्रणव की जीत के बाद अर्जुन और श्लोक ने लोह कीन हीन और क्रिस्नांटा को 21-16, 21-18 से हराकर भारत को बढ़त दिला दी. अब बारी असम की युवा अस्मिता चालिहा पर थी. चालिहा हालांकि वर्ल्ड नम्बर जिया मिन के हाथों 21-17, 12-21, 16-21 से हार गईं.

अंतिम मैच में भारत की महिला युगल जोड़ीदार आरती सारा सुनील और पांडा ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन वे सिंगापुर की पुर्ती सारी चित्रा और लिम मिंग लुई के हाथों 22-24, 21-15, 21-16 से हार गईं. इस हार के साथ भारत ग्रुप में तालिका में अंतिम स्थान पर है. चीनी ताइपे और सिंगापुर क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर हैं. भारत का अगला मैच चीनी ताइपे के साथ गुरुवार होगा और आगे जाने के लिए भारत को यह मैच हर हार में जीतना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details