दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

VIDEO: फ्रेंच ओपन में अपनी फॉर्म हासिल करने के इरादे से उतरेंगे सिंधू,साइना

22 अक्टूबर से फ्रेंच ओपन की शुरूआत हो रही है. इस टूर्नामेंट में भारत की स्टार बेडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू अपनी फॉर्म को हासिल करना चाहेंगी. सिंधू खराब फार्म से जूझ रही हैं और इस दौरान वे तीन टूर्नामेंट में दूसरे दौर से आगे बढ़ने में नाकाम रहीं हैं.

By

Published : Oct 21, 2019, 1:24 PM IST

Updated : Oct 21, 2019, 7:59 PM IST

TENNIS

पेरिस :विश्व चैंपियन पीवी सिंधू मंगलवार से यहां शुरू हो रहे 7,50,000 डॉलर इनामी फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल में जब अपने अभियान की शुरुआत करेंगी तो उनकी नजरें फार्म हासिल करने पर टिकी होंगी.

अगस्त में अपना पहला विश्व चैंपियनशिप खिताब जीतने के बाद से सिंधू खराब फार्म से जूझ रही हैं और इस दौरान वे तीन टूर्नामेंट में दूसरे दौर से आगे बढ़ने में नाकाम रहीं.

सिंधू की फॉर्म में आई है गिरावट

सिंधू पिछले महीने चीन ओपन के दूसरे जबकि कोरिया ओपन के पहले दौर में हार गई जबकि पिछले हफ्ते उन्हें डेनमार्क ओपन में भी दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा. ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधू की मूवमेंट पिछले तीन टूर्नामेंट में कुछ धीमी नजर आई जिससे उनकी फार्म में गिरावट आई.

वीडियो

पांचवीं वरीय और 2017 में सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली सिंधू को पहले दौर में कनाडा की दुनिया की नौवें नंबर की खिलाड़ी मिशेल ली का सामना करना है जिन्होंने इससे पहले दो बार भारतीय खिलाड़ी को हराया है.

फिटनेस को लेकर परेशान हैं साइना

दुनिया की छठे नंबर की खिलाड़ी सिंधू अगर शुरुआती दौर के मुकाबले जीत लेती हैं तो उन्हें क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीय चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग से भिड़ना पड़ सकता है. दुनिया की आठवें नंबर की खिलाड़ी साइना नेहवाल भी फिटनेस को लेकर जूझ रही हैं और पिछले तीन टूर्नामेंट में पहले दौर में ही बाहर हो गईं.

साइना नेहवाल

वर्ष 2010 की उप विजेता 29 साल की साइना पहले दौर में हांगकांग की च्युंग एनगान यी से भिड़ेंगी. पुरुष एकल में 2017 के चैंपियन किदांबी श्रीकांत की राह आसान नहीं होगी. दुनिया के नौवें नंबर के इस भारतीय खिलाड़ी को पहले दौर में चीनी ताइपे के दूसरे वरीय चाउ टिएन चेन के खिलाफ उतरना है.

ये भी पढ़े- बैडमिंटन : कुहू-ध्रुव की जोड़ी ने जीता मिस्र में खिताब

इंडिया ओपन और कोरिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व चैंपियन पारूपल्ली कश्यप को पहले दौर में हांगकांग के एनजी का लोंग एंगस का सामना करना है. पिछले साल दिसंबर में विश्व टूर फाइनल्स के सेमीफाइनल में पहुंचे समीर वर्मा को पहले दौर में जापान के केंता निशिमोतो के खिलाफ खेलना हैन

बी साई प्रणीत

पहले दौर में लिन डैन का सामना करेंगे साई प्रणीत

दुनिया के 12वें नंबर के खिलाड़ी और विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता बी साई प्रणीत एक बार फिर पहले दौर में चीन के महान खिलाड़ी लिन डैन से भिड़ेंगे. प्रणीत ने पिछले हफ्ते डेनमार्क ओपन में चीन के दो बार के इस पूर्व ओलंपिक चैंपियन को हराया था.

महिला युगल में अश्विन पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी को पहले दौर में ली सो ही और शिन स्युंग चान की कोरिया की पांचवीं वरीय जोड़ी से भिड़ना है.पुरुष युगल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पहले दौर में येले मास और रोबिन टेबलिंग की नीदरलैंड की जोड़ी के खिलाफ खेलेंगे. मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की पुरुष युगल जोड़ी और सात्विक तथा अश्विनी की मिश्रित युगल जोड़ी भी चुनौती पेश करेगी.

Last Updated : Oct 21, 2019, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details