दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

"मैं पूरी कोशिश करूंगी कि इस बार ऑल इंग्लैंड का 'तिलिस्म' तोड़ दूं" - साइना नेहवाल

गुवाहाटी : लगभग दो दशक हो चुके हैं कोई भी भारतीय खिलाड़ी ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप नहीं जीत पाया है. ये खिताब आखिरी बार साइना और सिंधु के कोच पुलेला गोपीचंद ने 2001 में जीता था. साइना हालांकि इस खिताब के कई बार नजदीक पहुंच चुकी है लेकिन अभी तक जीत नहीं पाई है.

पीवी सिंधु की ETV से देखिए खास बातचीत

By

Published : Feb 14, 2019, 2:05 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 1:30 PM IST

अबकि बार ऐसा कहा जा रहा है कि पुलेला गोपीचंद की स्टूडेंट पीवी सिंधु इस बार इस किले को फतह करने में कामयाब हो जाएगी. हालांकि दोनों ही भारतीय स्टार शटलरों को कठिन ड्रॉ मिले हैं. अभी फिलहाल सिंधु गुवाहाटी में चल रही नेशनल चैंपियनशिप में खेल रही हैं. बता दें कि सिंधु के नाम ओलंपिक का सिल्वर मेडल भी है.

पीवी सिंधु की ETV से देखिए खास बातचीत

टेनिस: सिडनी इंटरनेशनल में बड़ा उलटफेर, वर्ल्ड नंबर-1 सिमोना हालेप बाहर


नेशनल चैंपियनशिप में सिंधु और साइना को अंतिम 16 में सीधी एंट्री मिली है. गुरुवार से वे अपने अभियान की शुरुआत करेंगी.

सिंधु का कहना है कि ऑल इंग्लैंड के लिए उनकी तैयारियां पूरी हो चुकी है और इस सप्ताह के बाद उनके बाद दो सप्ताह और होंगे. अपने शुरुआती मुकाबलों में उनको दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी से भिड़ना है. उन्होंने हालांकि ये भी कहा कि उन्हें मालूम है कि कैरोलीना इस बार इस चैंपियनशिप में नहीं खेल रही लेकिन इस स्तर पर जो भी खिलाड़ी आता है वो जीतने के लिए ही आता है तो किसी भी खिलाड़ी को कमजोर नहीं कहा जा सकता.

Last Updated : Sep 29, 2019, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details