दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सिंधु लंदन में GSSI के साथ काम करने गई हैं, परिवार में कोई विवाद नहीं हुआ है: पीवी सिंधु के पिता रमाना

एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के अनुसार सिंधु ने पारिवारिक तनाव के चलते राष्ट्रीय शिविर को बीच में ही छोड़ दिया है जिसके बाद उनके पिता ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि ये सब बकवास है वो अपने काम के चलते लंदन गई हैं.

Sindhu has gone to work with GSSI in London, no dispute in family: PV Ramana
Sindhu has gone to work with GSSI in London, no dispute in family: PV Ramana

By

Published : Oct 20, 2020, 12:38 PM IST

Updated : Oct 20, 2020, 4:12 PM IST

हैदराबाद: एक मीडिया की खबरों का खंडन करते हुए पीवी सिंधु के पिता पीवी रमाना ने कहा कि परिवार में कोई तनाव नहीं है वहीं सिंधु लंदन गई हैं GSSI से जुड़े एक काम के चलते.

बता दें कि एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के अनुसार सिंधु ने पारिवारिक तनाव के चलते राष्ट्रीय शिविर को बीच में ही छोड़ दिया है.

हालांकि, ईटीवी भारत के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत में, भारत की राष्ट्रीय वॉलीबॉल टीम के पूर्व सदस्य और सिंधु के पिता रमाना ने कहा, "ये सब बकवास है. वो लंदन में गेटोरेड स्पोर्ट्स साइंस इंस्टीट्यूट में अपने स्वास्थ्य, शरीर और NRS टेस्ट के लिए गई है. ऐसे कैसे कोई इस तरह का बयान दे सकता है? कौन विश्वसनीय सोर्स है? आप किसी को इस तरह से कैसे कोट कर सकते हो? उदाहरण के लिए अगर मैं किसी भी रैंडम सोर्स को बताकर न्यूज दूं तो आप क्या उसे मान लोगे?"

मीडिया हाउस के द्वारा इस तरह की न्यूज आने के बाद सिंधु ने सोशल मीडिया पर मामला साफ करते हुए ट्वीट किया: "मैं कुछ दिनों पहले लंदन आई थी और GSSI के साथ अपने न्यूट्रीशन और रिकवरी पर काम कर रही हूं. वास्तव में मैं यहां आई हूं अपने माता-पिता की सहमति लेकर और इस संबंध में हमारे पारिवार में कोई तकरार नहीं है."

सिंधु को राष्ट्रीय शिविर में पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिलने की खबरों पर, 25 वर्षीय सिंधु ने कहा, "मेरे कोच श्री गोपीचंद या अकादमी में प्रशिक्षण सुविधाओं को लेकर भी कोई समस्या नहीं है."

सिंधू और उनके पिता

विश्व चैंपियन सिंधू ने हाल ही में डेनमार्क ओपन से अपना नाम वापस ले लिया था जिससे COVID ​​-19 के चलते हुए लॉकडाउन के कारण 7 महीने के बाद BWF वर्ल्ड टूर सीजन की शुरुआत की थी.

वो एशिया ओपन से कमबैक करेंगी जो जनवरी 12-17के बीच खेला जाएगा.

Last Updated : Oct 20, 2020, 4:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details