दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PBL-5 : सिंधु और ताए जू यिंग के बीच शुक्रवार को होगा मार्की मुकाबला

पीबीएल में शुक्रवार को हैदराबाद हंटर्स की पीवी सिंधु और बेंगलुरू रैप्टर्स की ताए जू यिंग के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. सिंधु वर्ल्ड नंबर-2 यिंग को पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में हरा चुकी हैं, यिंग जिसका बदला जरुर लेना चाहेंगी.

Sindhu
Sindhu

By

Published : Jan 30, 2020, 11:38 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 2:32 PM IST

हैदराबाद:प्रीमियर बैडमिंटन लीग के पांचवें संस्करण में शुक्रवार को दुनिया की दो बेहतरीन महिला खिलाड़ियों-पीवी सिंधु और ताए जू यिंग के बीच मुकाबला होगा.

जीएमसी बालायोगी स्टैट्स इंडोर स्टेडियम में हैदराबाद हंटर्स और बेंगलुरू रैप्टर्स के बीच होने वाले इस मुकाबले में सिंधु जहां हैदराबाद की टीम की अगुवाई करेंगी वहीं यिंग बेंगलुरू टीम का प्रतिनिधित्व करती दिखेंगी. रैप्टर्स इस सीजन की पहली जीत हासिल करना चाहेंगे जबकि हंटर्स घर में दूसरी जीत के लिए खेलेंगे.

ताए जू यिंग

ताए और सिंधु के पिछले साल वर्ल्ड टूर में एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं. लीग के पांचवें सीजन की नीलामी होने के बाद से ही दोनों खिलाड़ियों के बीच होने वाले मुकाबलों को लेकर गजब का उत्साह था. दोनों ने इस मुकाबले को सबसे मुश्किल मुकाबना माना.

सिंधु वर्ल्ड नंबर-2 यिंग को पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में हरा चुकी हैं, जहां सिंधु ने स्वर्ण पदक जीता था. सिंधु इस बात से अच्छी तरह से वाकिफ हैं कि चीनी ताइपे की यिंग पीबीएल में उन्हें कड़ी चुनौती देंगी.

विश्व चैंपियन सिंधु ने कहा, ह्यह्यताए के खिलाफ खेलने में हमेशा आनंद आता है. उनके खिलाफ मुकाबला आसान नहीं होता है. लेकिन हम अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेलेंगे. कल (बुधवार को) हम कुछ मैच हार गए थे, लेकिन कुल मिलाकर हमने मुकाबला जीता था. अगला मैच भी काफी कड़ा होने वाला है और मैं इसके लिए तैयार हूं.

सिंधु vs यिंग

मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू रैप्टर्स को अब तक खेले गए तीन मुकाबलों के प्रत्येक मुकाबलों के एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है, इसलिए पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 यिंग को वर्ल्ड नंबर-6 सिंधु के खिलाफ जीत का अहमियत पता है. सिंधु के खिलाफ एक जीत उन्हें अपने भाग्य को बदलने में बहुत मदद करेगी.

ताए ने कहा, अगर आप कल (शुक्रवार को) होने वाले मुकाबले की तुलना अन्य मुकाबलों से करते हैं तो ये बहुत अलग है. चूकीं ये पीबीएल है और हमें अपनी टीम के खिलाड़ियों के साथ काम करना होता है ताकि रैप्टर्स जीत हासिल कर सके. इस मैच को जीतना हमारे लिए काफी अहम है.

नॉर्थईस्टर्न वॉरियर्स के खिलाफ 2-1 की जीत से अपने घरेलू चरण की शुरूआत करने के बावजूद हैदराबाद हंटर्स की रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु वर्ल्ड नंबर-10 मिशेल ली से अपना मैच हार गई थीं.

पीवी सिंधु

सिंधु ने कहा,"हां, मैं कल (बुधवार) का मैच हार गई थी लेकिन ये जरूरी है कि अब हम आगे बढ़ें. ट्रेनिंग सेशन में मैं अपनी गलतियों को सुधारूंगी और अगले मैच पर ध्यान लगाने के लिए तैयार हूं."

हंटर्स घर में खेल रहे हैं और ऐसे में क्राउड का सपोर्ट काफी अहम होगा. ताए को ये अच्छी तरह मालूम है और वो इससे निपटने के लिए पूरी तरह तैयार होंगी. भारत के लिए अपने प्यार का इतजार करते हुए ताए को उम्मीद है कि इस मैच में उन्हें भी काफी सपोर्ट मिलेगा क्योंकि भारत में लोग उन्हें भी पसंद करते हैं.

कोर्ट के अंदर सिंधु और ताए कड़ी प्रतिद्वंद्वी हैं लेकिन कोर्ट के बाहर दोनों का व्यवहार दोस्ताना है. सिंधु ने कहा, कोर्ट के अंदर हमारे बीच प्रतिद्वंद्विदता है क्योंकि मैच में हम अपना श्रेष्ठ देना चाहती हैं लेकिन कोर्ट के बाहर हमारे बीच अलग तरह की बांडिंग है.

ऐसे में जबकि सबकी नजरें सिंधु और ताए के मुकाबले पर होंगी बैंगलुरू रैप्टर्स हार के क्रम को तोड़ना चाहेंगे और इसमें विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले साई प्रणीत की अहम भूमिका हो सकती है. साई ने पांचवें सीजन में अपनी पहली जीत पुणे 7 एसेज के खिलाफ लखनऊ में हासिल की थी और इस जीत के बाद उनका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ होगा.

हैदराबाद की नजर से वर्ल्ड नम्बर-42 डारेन लीयू अपना जीत का क्रम जारी रखना चाहेंगे. हैदराबाद की टीम अपने घरेलू प्रशंसकों को अपेक्षित खुशी प्रदान करना चाहेगी.

Last Updated : Feb 28, 2020, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details