दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सिंगापुर ओपन के रद होने से साइना, श्रीकांत की ओलंपिक क्वालीफाई करने की उम्मीद लगभग खत्म - श्रीकांत

बीडब्ल्यूएफ ने बयान में कहा, "सभी खिलाड़ियों, टूर्नामेंट कर्मचारियों और स्थानीय समुदाय के स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़े हितों को देखते हुए टूर्नामेंट को रद कर दिया गया है. बीडब्ल्यूएफ पुष्टि करता है कि टूर्नामेंट के कार्यक्रम में बदलाव नहीं होगा."

Signapore open cancelled, saina nehwal and srikanth to miss olympics
Signapore open cancelled, saina nehwal and srikanth to miss olympics

By

Published : May 12, 2021, 7:47 PM IST

नई दिल्ली: बैडमिंटन विश्व महासंघ (BWF) ने कोरोना वायरस से जुड़ी यात्रा पाबंदियों के कारण सिंगापुर में ओलंपिक की अंतिम क्वालीफाइंग को बुधवार को रद कर दिया जिससे भारत भारतीय खिलाड़ियों साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत की टोक्यो खेलों के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई.

टूर्नामेंट का आयोजक सिंगापुर बैडमिंटन संघ (एसबीए) और बीडब्ल्यूएफ संयक्त रूप से सिंगापुर ओपन को रद करने को राजी हुए जिसका आयोजन एक से छह जून तक होना था.

बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर पर सुपर 500 टूर्नामेंट सिंगापुर ओपन ओलंपिक क्वालीफाइंग समय के दौरान 'रेस टू टोक्यो' रैंकिंग के लिए रैंकिंग अंक देने वाला आखिरी टूर्नामेंट था.

बीडब्ल्यूएफ ने बयान में कहा, "सभी खिलाड़ियों, टूर्नामेंट कर्मचारियों और स्थानीय समुदाय के स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़े हितों को देखते हुए टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया है. बीडब्ल्यूएफ पुष्टि करता है कि टूर्नामेंट के कार्यक्रम में बदलाव नहीं होगा."

बयान के अनुसार, "आयोजकों और बीडब्ल्यूएफ ने सभी प्रतिभागियों को सुरक्षित माहौल मुहैया कराने के लिए सभी प्रयास किए. हालांकि दुनिया भर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण यहां आने वाले यात्रियों को लेकर जटिल चुनौतियां थी."

बीडब्ल्यूएफ ने कहा कि वह टोक्यो ओलंपिक क्वालीफाइंग को लेकर बात में बयान जारी करेगा.

लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना और श्रीकांत का ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करना सिंगापुर ओपन के नतीजे पर निर्भर करता था क्योंकि इससे पहले सात मई को मलेशिया ओपन (25 से 30 मई) को भी स्थगित कर दिया गया था.

मलेशिया ओपन के स्थगित होने के बाद भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने बीडब्ल्यूएफ ने अपने खिलाड़ियों के क्वालीफिकेशन को लेकर स्पष्टता की मांग की थी.

सिंगापुर ने भारत से आने वाली सभी उड़ानों पर रोक लगा दी है जिससे भारतीय खिलाड़ियों का अंतिम क्वालीफायर के लिए इस देश में जा पाना काफी मुश्किल था.

भारत के लिए महिला एकल में पीवी सिंधू, पुरुष एकल में बी साई प्रणीत और चिराग शेट्टी तथा सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की पुरुष युगल जोड़ी पहले ही ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details