पेरिस:भारत के शुभांकर डे ने फ्रेंच ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में मंगलवार विजयी शुरूआत करते हुए दूसरे दौर में जगह बना ली.
वर्ल्ड नंबर-42 शुभांकर ने पुरुष एकल वर्ग के अपने पहले मुकाबले में इंडोनेशिया के टॉमी सुगियार्तो को 15-21, 21-14, 21-17 से हराकर दूसरे दौर प्रवेश किया.