दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सौरभ वर्मा ने जीता स्लोवेनिया इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब - पूजा दांदु और संजना संतोष

स्लोवेनिया इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में सौरभ वर्मा ने मिनोरु कोगा को हराकर पुरुष एकल का खिताब जीत लिया. वहीं भारतीय जोड़ी पूजा दांदु और संजना संतोष को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है.

सौरभ वर्मा

By

Published : May 18, 2019, 5:06 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय खिलाड़ी सौरभ वर्मा ने स्लोवेनिया इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट का पुरुष एकल खिताब अपने नाम कर लिया है. टॉप सीड सौरभ ने शनिवार को खेले गए फाइनल में चौथी सीड जापान के मिनोरु कोगा को 21-17, 21-12 से हराकर ये खिताब अपने नाम किया.

वर्ल्ड नंबर-48 सौरभ ने 36 मिनट में ही वर्ल्ड नंबर-78 कोगा को शिकस्त देकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया. सौरभ और जापानी खिलाड़ी के बीच करियर की ये पहली भिड़ंत थी, जिसमें भारतीय खिलाड़ी ने बाजी अपने नाम की.

सौरभ वर्मा

इस बीच, टॉप सीड पूजा दांदु और संजना संतोष की जोड़ी को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड की जेनी मूरी और विक्टोरिया विलियम्स की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 36 मिनट में 21-14, 22-20 से हराकर खिताब जीता.

न्यूजीलैंड ओपन: एचएस प्रणॉय ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

वहीं, स्पेन की क्लारा अर्जुमेंदी ने डेनमार्क की सोफी होलम्बोए डाहल को 45 मिनट में 14-21 21-17 21-18 से हराकर महिला एकल खिताब जीता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details