हो ची मिन सिटी :जारी वियतनाम ओपन के पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में भारत के स्टार पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा ने जगह बना ली है. जापान के मिनोरू कोगा को उन्होंने सेमीफाइनल मैच में 22-20, 21-15 से हराया था. ये मैच 51 मिनट तक चला था. इन दोनों के बीच ये दूसरा मुकाबला था और दोनों ही मैचों में सौरभ जीत गए थे.
सौरभ वर्मा ने बनाई वियतनाम ओपन के फाइनल में जगह
भारतीय शटलर सौरभ वर्मा ने वियतनाम ओपन के पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने सेमीफाइनल में जापान के मिनोरू कोगा को मात दी थी. अब फाइनल में उनका मुकाबला चीन के सुन फेई शिआंग से होगा.
सौरभ वर्मा
यह भी पढ़ें- इस पूर्व क्रिकेटर ने पी वी सिंधु को गिफ्ट की BMW कार, देखिए VIDEO
सौरभ ने स्थानीय खिलाड़ी टिएन मिन्ह एनगुएन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. उन्होंने ये मुकाबला 43 मिनट में 21-13, 21-18 से जीत लिया था. सौरभ वर्मा पिछले महीने चीनी ताइपै ओपन में अंतिम 16 में हार गए थे. उन्होंने जापान के यू इगार्शी को प्री-क्वॉर्टर फाइनल में 52 मिनट तक चले मुकाबले में 25-23, 24-22 से हराया था.
Last Updated : Sep 30, 2019, 3:32 PM IST