हांगकांग:भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा ने मंगलवार को अपने क्वालिफिकेशन राउंड के मैच जीतकर हांगकांग ओपन के मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. सौरभ ने चार लाख डॉलर की ईनामी राशी वाले टूर्नामेंट के क्वालीफिकेशन के पहले मैच में थाईलैंड के तानोनसाक एस को 21-15, 21-19 से शिकस्त दी.
दूसरे मुकाबले में भी वो दमदार फॉर्म में दिखे और फ्रांस के लुकस क्लेयरबाउट को सीधे गेमों में 21-19, 21-19 से पराजित किया.
पहला क्वालीफिकेशन मैच को जीतने में वर्मा ने 45 मिनट का समय लिया. एक समय स्कोर 8-8 से बराबर था और फिर थाईलैंड के खिलाड़ी ने बढ़त बना ली.