दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

US ओपन: सेमीफाइनल में पहुंचे सौरभ, प्रणॉय को किया बाहर - सौरभ वर्मा

सौरभ वर्मा ने एचएस प्रणॉय को हरा यूएस ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. सेमीफाइनल में सौरभ का सामना थाईलैंड के तानोंगसाक सीनसोमबूनसुक से होगा

Enters in semis

By

Published : Jul 13, 2019, 3:22 PM IST

फुल्र्टन: राष्ट्रीय चैंपियन भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा ने हमवतन एचएस प्रणॉय को हराकर यूएस ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. सौरभ ने शुक्रवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में दूसरी सीड प्रणॉय को एक रोमांचक मुकाबले में 21-19, 23-21 से मात दी. सौरभ ने 50 मिनट में यह मुकाबला अपने नाम किया.

इस जीत के साथ ही वर्ल्ड नंबर -43 सौरभ ने वर्ल्ड नंबर-32 प्रणॉय के खिलाफ अब अपना रिकॉर्ड 4-0 का कर लिया है. सौरभ ने 2017 के इंडिया ओपन में भी प्रणॉय को पराजित किया था.

सौरभ वर्मा

सेमीफाइनल में सौरभ का सामना वर्ल्ड नंबर-56 थाईलैंड के तानोंगसाक सीनसोमबूनसुक से होगा, जिनके खिलाफ भारतीय खिलाड़ी पहली बार कोर्ट पर उतरेंगे.

सौरभ ने इससे पहले हमवतन युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन को 21-11, 19-21, 21-12 से शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details