दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

BWF रैंकिंग में ऊपर चढ़े सात्विक-चिराग, मिला 7वां स्थान - badminton news

सात्विकसाइराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने बीडब्ल्यूएफ द्वारा जारी की गई रैंकिंग में सातवां स्थान हासिल कर लिया है. ये टॉप-10 में जगह बनाने वाली पहली पुरुष युगल जोड़ी है.

BWF

By

Published : Nov 12, 2019, 9:16 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाइराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) की ताजा रैंकिंग में शीर्ष-5 के करीब पहुंच गए हैं. इन दोनों को ताजा रैंकिंग में सातवां स्थान मिला है. ये जोड़ी पुरुष यगुल में शीर्ष-10 में जगह बनाने वाली पहली भारतीय जोड़ी है.

हालिया दौर में ये जोड़ी शानदार फॉर्म में रही है. ये दोनों फ्रेंच ओपन और चीन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे थे. इस जोड़ी ने इस सफर में कुछ बड़े खिलाड़ियों को मात दी थी.

सात्विकसाइराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी
पुरुष एकल वर्ग में इस साल विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी बी. साई. प्रणीत को रैंकिंग में फायदा पहुंचा है. वे नौवें स्थान पर आ गए हैं. प्रणीत भारत के अब तक के सातवें ऐसे पुरुष खिलाड़ी हैं जिन्हें एकल रैंकिंग में शीर्ष-10 में जगह मिली है. पूर्व नंबर-1 किदाम्बी श्रीकांत 13वें स्थान पर खिसक गए हैं.

यह भी पढ़ें- EXCLUSIVE: तीन दिन में दो हैट्रिक लेने वाले दीपक चाहर ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत

महिला एकल वर्ग में पी.वी. सिंधु और सायना नेहवाल छठे और नौवें स्थान पर बनी हुई हैं. पुरुष रैंकिंग में जापान के केंटो मोमोटा पहले स्थान पर काबिज हैं तो वहीं महिला एकल वर्ग में चीन की ताई जु यिंग ने पहले स्थान पर वापसी कर ली है. उन्होंने जापान की नोजोमी ओकुहारा को दूसरे स्थान पर खिसका दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details