ओडेंस : डेनमार्क ओपन बैडमिंटन चैंपियनथिप के युगल वर्ग मुकाबले में सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने अपने पहले दौर का मुकाबला जीत लिया है.
दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर कोरिया की किम जी जंग और ली योंग डे की जोड़ी को सीधे सेटों में 24-22, 21-11 से मात दी. रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने अगस्त में थाईलैंड ओपन जीता था.
DENMARK OPEN : पहले दौर में जीती सात्विक-चिराग की जोड़ी - BADMINTON NEWS
डेनमार्क बैडमिंटन चैंपियनशिप के पहले दौर में सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने कोरिया के किम जी जंग और ली योंग डे की जोड़ी को 24-22, 21-11 से हराकर विजयी शुरूआत की है.
![DENMARK OPEN : पहले दौर में जीती सात्विक-चिराग की जोड़ी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4758195-thumbnail-3x2-start.jpg)
SATWIK
ये भी पढ़े- भारत के लक्ष्य ने जीता डच ओपन का एकल खिताब
आज दिन के अन्य मुकाबलों में महिला युगल में अश्वनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी जापान की मायु मात्सुमोतो और वकाना नागहारा का सामना करेंगी.
वहीं विश्व चैंपियन अपने अभियान की शुरूआत इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का टुनजंग के खिलाफ करेंगी. सिंधु का टुनजंग के खिलाफ रिकॉर्ड 5-0 का है.
Last Updated : Oct 15, 2019, 4:12 PM IST