फुझोउ (चीन):सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने जारी चीन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. सात्विक-चिराग की जोड़ी ने शुक्रवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में तीसरी सीड चीन के लि जून हुई और लियू यू चेन की जोड़ी को सीधे गेमों में 21-19, 21-15 से पराजित किया.
दोनों जोड़ियों के बीच ये मुकाबला कुल 43 मिनट तक चला.
पहले गेम में दोनों जोड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. एक समय सात्विक-चिराग ने 13-10 की बढ़त बना ली, लेकिन चीन की जोड़ी ने वापसी की. हालांकि, अंतिम क्षणों में भारतीय खिलाड़ियों ने संयम नहीं खोया और मुकाबले में बढ़त बना ली.