दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व रैंकिंग में सात्विक-चिराग की जोड़ी हुई शीर्ष दस से बाहर - पीवी सिंधू

बीडब्ल्यूएफ की ताजा रैंकिंग में हाल ही में थाईलैंड ओपन जीतने वाली सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी टॉप दस से बाहर हो गई है.

थाईलैंड ओपन

By

Published : Aug 14, 2019, 11:52 AM IST

Updated : Sep 26, 2019, 11:21 PM IST

नई दिल्ली: सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरूष युगल जोड़ी विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) की मंगलवार को जारी ताजा रैंकिंग में तीन पायदान नीचे खिसककर शीर्ष दस से बाहर हो गए.

इस भारतीय जोड़ी के अब 13 टूर्नामेंट में 54830 अंक हैं और वो 12वें स्थान पर खिसक गई है.

थाईलैंड ओपन

सात्विक और चिराग थाईलैंड ओपन बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 प्रतियोगिता जीतने के बाद पिछले सप्ताह सात पायदान की छलांग लगाकर शीर्ष दस में शामिल हुए थे.

अन्य भारतीयों में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की महिला युगल जोड़ी छह पायदान ऊपर 17वें स्थान पर पहुंच गई है.

पीवी सिंधू

हैदराबाद ओपन के चैंपियन सौरभ वर्मा छह पायदान आगे 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं. एचएस प्रणय और पारूपल्ली कश्यप भी एक एक पायदान ऊपर 30वें और 31वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

समीर वर्मा एक स्थान नीचे 14वें नंबर पर खिसक गए हैं जबकि किदाम्बी श्रीकांत और बी साई प्रणीत दसवें और 19वें स्थान पर बने हुए हैं.

साइना नेहवाल

महिला एकल में पीवी सिंधू और साइना नेहवाल पांचवें और आठवें स्थान पर बरकरार हैं.

Last Updated : Sep 26, 2019, 11:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details