हैदराबाद: मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी और ओलंपिक में भारत के लिए पदक जीत चुकीं साइना नेहवाल ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण कर ली. उन्होंने भाजपा से जुड़ने के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी प्रेरणा बताया.
भारत के सर्वश्रेष्ठ खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित हो चुकीं साइना ने भाजपा महासचिव अरुण सिंह की उपस्थिति में भगवा पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
साइना ने कहा, "मैं खुद कड़ी मेहनत करती हूं और पीएम मोदी भी कड़ी मेहनत करते हैं."
प्रधानमंत्री मोदी को देश के लिए दिन-रात काम करने वाला नेता बताते हुए साइना ने कहा कि उन्होंने उनसे प्रभावित होकर भाजपा से जुड़ने का फैसला लिया.
यहां भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान साइना नेहवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'नरेंद्र सर' कहते हुए कहा कि "सरकार की 'खेलो इंडिया' पहल से तमाम खिलाड़ियों का भला हुआ है.
अब खिलाड़ियों को बड़ी-बड़ी अकादमियों के लिए खेलने का मौका मिलने लगा है."
साइना नेहवाल ने कहा, "मेरी राजनीति में पहले से रुचि रही है. भाजपा देश के लिए और खिलाड़ियों के लिए अच्छे फैसले कर रही है. इस नाते भाजपा की राजनीति में कुछ अच्छा कर सकूं तो खुशी होगी."
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की मौजूदगी में सायना नेहवाल ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. बाद में उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी उनके कार्यालय में भेंट की.
आपको बता दे कि साइना 2012 लंदन ओलंपिक महिला एकल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी हैं.
इससे पहले साइना नेहवाल को थाईलैंड मास्टर्स के पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा था.
पहले सेट में हार का सामना करने के बाद दूसरे सेट में साइना ने जबरदस्त वापसी की थी . 47 मिनट तक चले इस मुकाबले में डेनमार्क की खिलाड़ी लाइन कैजर्सफील्ड ने साइना के 21-13, 17-21, 21-15 से हराया था.