बासेल :टोटल बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के पहले दिन भारत को एक मुकाबले को छोड़कर बाकी सभी मुकाबलों में जीत मिली. किदाम्बी श्रीकांत, बी. साई प्रणीत और एचएस प्रणॉय जैसे अग्रणी पुरुष एकल खिलाड़ी पहली दौर की बाधा पार करने में सफल रहे लेकिन भारत के दूसरे सर्वोच्च रैंक्ड खिलाड़ी समीर वर्मा को उलटफेर का शिकार होना पड़ा.
समीर को सिंगापुर के कीन येउ लोह ने हराया. वर्ल्ड नम्बर-14 और टूनार्मेंट के 10वें सीड खिलाड़ी समीर तथा वर्ल्ड नम्बर-34 लोह के बीच ये अब तक तीसरा मुकाबला था. इससे पहले दोनों मौकों पर समीर ने लोह को हराया था लेकिन एक महत्वपूर्ण टूनार्मेंट का आगाज करते हुए ही वे लोह के हाथों 21-15, 15-21, 10-21 से हार गए. दोनों के बीच 61 मिनट तक मुकाबला हुआ.
इससे पहले, टूनार्मेंट में सातवीं सीड श्रीकांत ने पहले दौर में विश्व रैंकिंग में 81वें नंबर के खिलाड़ी आयरलैंड के एनहत एनगुयेन को तीन गेमों तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 17-21, 21-16, 21-6 से मात दी. श्रीकांत ने ये मुकाबला एक घंटे छह मिनट में जीता.
इस जीत के साथ ही श्रीकांत ने एनगुयेन के अपना करियर रिकॉर्ड 2-0 कर लिया है.
इस बीच, 16वें सीड खिलाड़ी प्रणीत ने पहले दौर के मुकाबले में कनाडा के जेसन एंथोनी सुई को हराया. प्रणीत ने एंथोनी को 39 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 21-16 से मात दी. इन दोनों के बीच ये अब तक का पहला मुकाबला था.
अगले दौर में प्रणीत का सामना दक्षिण कोरिया के डोंग क्यून ली से होगा जो वर्ल्ड नम्बर-39 हैं. इन दोनों के बीच अब तक चार मुकाबले हुए हैं और दोनों ने दो-दो मुकाबले जीते हैं. प्रणीत ने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में क्यून को हराया था.
वहीं, प्रणॉय ने तीन गेमों तक चले मुकाबले में फिनलैंड के इतु हीयनो को मात दी. प्रणॉय ने हीयनो को 17-21, 21-10, 21-11 से पराजित किया. भारतीय खिलाड़ी ने 59 मिनट में ये मुकाबला जीता.