सिंगापुर : भारत के शीर्ष पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ियों में शुमार किदांबी श्रीकांत शुक्रवार को सिंगापुर ओपन से बाहर हो गए हैं. जापान के केंटो मोमोटा ने श्रीकांत को पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में मात दे टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया.
जापानी खिलाड़ी ने श्रीकांत को एक घंटे सात मिनट तक चले मुकाबले में 21-18, 19-21, 21-9 से मात दी.