दिल्ली

delhi

बैडमिंटन : सायना, श्रीकांत ऑल इंग्लैंड के क्वार्टर फाइनल में

By

Published : Mar 7, 2019, 11:07 PM IST

भारत के सायना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत ने अपने-अपने वर्ग के एकल मैच जीतकर गुरुवार को यहां जारी ऑल इंग्लैंड ओपन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. आठवीं सीड सायना ने महिला एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क की लिने होजमार्क क्लाएर्सफेल्ट को हराकर क्वार्टर फाइनल में कदम रखा.

Saina, Srikanth

बर्मिघम: श्रीकांत ने पुरुष एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया से जोनाटन क्रिस्टली को मात दी. पुरुष एकल में श्रीकांत ने क्रिस्टली को 58 मिनट में 21-17, 11-21, 21-12 से मात दी. सातवीं सीड श्रीकांत ने पहले गेम में 11-7 की बढ़त के साथ शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने 15-11 की बढ़त बनाने के बाद 21-17 से पहला गेम अपने नाम कर लिया.

क्रिस्टली ने हालांकि दूसरे गेम में अच्छी वापसी की. उन्होंने पहले 8-4 की बढ़त के साथ शुरुआत की और फिर इसे 12-7, 15-9, 17-11 और 20-11 तक ले गए. इंडोनेशियाई खिलाड़ी ने फिर 21-11 से दूसरा गेम जीतकर मैच को 1-1 से बराबरी पर ला दिया.

तीसरे और निर्णायक गेम में श्रीकांत ने 5-2 की बढ़त के साथ शुरुआत की और फिर उन्होंने स्कोर 7-2 कर दिया. इस दौरान क्रिस्टली चोटिल हो गए और उन्हें मेडिकल उपचार दिया गया. क्रिस्टली फिर कोर्ट पर लौटे लेकिन श्रीकांत ने उनकी एक न चलने दी और 11-4 और फिर 17-8 तक पहुंचा दिया.श्रीकांत ने इसके बाद 21-12 से गेम और मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में कदम रख दिया. क्वार्टर फाइनल में श्रीकांत के सामने टॉप सीड जापान के केंटो मोमोटा की चुनौती होगी, जिन्होंने एक अन्य प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में थाईलैंड के कांटाफोन वांगचारोएन को 56 मिनट में 21-19, 21-11 से पराजित किया.दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मोमोटा के खिलाफ श्रीकांत का करियर रिकॉर्ड 3-10 का है और ऐसे में श्रीकांत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. इससे पहले, दिन के एक अन्य मैच में बी साई प्रणीत को हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो जाना पड़ा.
हांगकांग के एन जी का लोंग एंगुस ने पुरुष एकल के मैच में प्रणीत को सीधे गेमों में 21-12, 21-17 से मात दी। भारतीय खिलाड़ी मात्र 35 मिनट में ही यह मैच गंवा बैठे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details